BIG NEWS : मानसिक रूप से विक्षिप्त और बोलने में भी असमर्थ, हाड़ी पिपलिया गांव के पास मिला बालक, परिजनों की तलाश में जुटी मनासा पुलिस, थाना प्रभारी ने आमजन से की ये अपील, पढ़े खबर

मानसिक रूप से विक्षिप्त और बोलने में भी असमर्थ

BIG NEWS : मानसिक रूप से विक्षिप्त और बोलने में भी असमर्थ, हाड़ी पिपलिया गांव के पास मिला बालक, परिजनों की तलाश में जुटी मनासा पुलिस, थाना प्रभारी ने आमजन से की ये अपील, पढ़े खबर

नीमच। घर से लापता हुए और अपने माता-पिता से बिछड़े एक मासूम बालक को उसके आशियाने ताल पहुंचाने और परिजनों की तलाश में मनासा पुलिस जुटी हुई है। मनासा थाना प्रभारी शिव रघुवंशी द्वारा न्यूज़ ग्रुप में दी गई जानकारी के अनुसार, उक्त बालक जो अपना नाम पता नहीं बता पा रहा है। मानसिक रूप से विक्षिप्त एवं बोलने में असमर्थ है। डायल 112 मनासा को ग्राम हाड़ी पिपलिया के पास घूमता हुआ मिला है, जो अपना एवं अपने घर वालों का नाम पता नही बता पा रहा है। 

थाना प्रभारी सहित पुलिस ने आमजन से अपील की है कि, इस संदेश को अधिकतम लोगों तक पहुंचाने का कष्ट करें। जिससे बालक के परिजनों तक पहुंचा जा सके। यदि कोई व्यक्ती इस बालक को पहचानता हो तो थाना मनासा के मोबाइल नंबर- 70491-42080 पर संपर्क करें।