BIG NEWS: महू-नीमच हाईवे पर देर रात दलौदा पुलिस की नाकाबंदी, कार को रोका और ली तलाशी, तो खुला राज, लाखों की स्मैक बरामद, मौके से ये गिरफ्तार, पढ़े खबर

महू-नीमच हाईवे पर देर रात दलौदा पुलिस की नाकाबंदी, कार को रोका और ली तलाशी, तो खुला राज, लाखों की स्मैक बरामद, मौके से ये गिरफ्तार, पढ़े खबर

BIG NEWS: महू-नीमच हाईवे पर देर रात दलौदा पुलिस की नाकाबंदी, कार को रोका और ली तलाशी, तो खुला राज, लाखों की स्मैक बरामद, मौके से ये गिरफ्तार, पढ़े खबर

मंदसौर। जिले की दलौदा थाना पुलिस ने बीती रात एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया। इस दौरान टीम ने एक कार से 60 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक बरामद की। जिसकी कीमत करीब 6 लाख रुपए बताई जा रही है।

दलौदा थाना प्रभारी संजीव सिंह परिहार ने बताया कि, पुलिस को कार से मादक पदार्थ तस्करी की सूचना मिली थी। इस पर घेराबंदी करते हुए थाना क्षेत्र के महू-नीमच हाईवे पर फतेहगढ़-निरधारी फंटे के समीप ऑल्टो कार क्रमांक- MP.69.C.0144 को रोका। फिर सवार आरोपी अय्यूब पिता शाहबाज खां (50) निवासी खेजड़िया और याकूब पिता शाहबाज खान (55) निवासी खेजड़िया के कब्जे से 60 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मेक पाउडर बरामद किया।

पुलिस ने मौके से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए अवैध मादक पदार्थ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया। अब पुलिस द्वारा आरोपियों से मादक पदार्थ लाने ले जाने के संबंध में पूछताछ की जा रही है। वहीं दोनों  आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड मांगा जाएगा। इसमें और भी खुलासे होने की संभावना है। बरामद किए गए मादक पदार्थ स्मैक की कीमत करीब 6 लाख बताई जा रही है।