BIG NEWS: महाकाल की तर्ज पर मंदसौर में भी बनेगा पशुपतिनाथ लोक, CM शिवराज ने मंच से की घोषणा, पढ़े मुख्यमंत्री के दौरे से जुड़ी अपडेट

महाकाल की तर्ज पर मंदसौर में भी बनेगा पशुपतिनाथ लोक, CM शिवराज ने मंच से की घोषणा, पढ़े मुख्यमंत्री के दौरे से जुड़ी अपडेट

BIG NEWS: महाकाल की तर्ज पर मंदसौर में भी बनेगा पशुपतिनाथ लोक, CM शिवराज ने मंच से की घोषणा, पढ़े मुख्यमंत्री के दौरे से जुड़ी अपडेट

मंदसौर। मंदसौर शहर में मौजूद पशुपतिनाथ मंदिर भी अब बाबा महाकाल के लोक की तर्ज पर तैयार होगा। गौरव दिवस में शामिल होने आए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस बात की पुष्टि की। उन्होंने कहां कि, मंदसौर में भी उज्जैन महाकाल लोक की तर्ज पर पशुपतिनाथ लोक बनेगा। इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को रुपरेखा बनाने के निर्देश दिए और वित्तमंत्री को इसके लिए बात कही।

आपकों बता दें कि, विधायक यशपाल सिंह सिसौदिया ने संबोधित करते हुए गौरव दिवस, मंदसौर के इतिहास और मंदसौर शहर के विभिन्न पहलुओं को लेकर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मंदसौर विधानसभा के लिए 66 करोड़ के कार्यो की नींव सीएम ने रखी। शिवना तट पर पशुपतिनाथ मंदिर है। ओंकारेश्वर व महाकाल पर काम किया है। मंदसौर में पशुपतिनाथ लोक उज्जैन की तर्ज पर विकसित करने की मांग रखी। जिस पर सीएम ने पशुपतिनाथ लोक की घोषणा की।

तैलिया तालाब पर पहुंचकर नगर पालिका के पार्षदों-सभापति से मुलाकात की। यहां सीएम का अभिनंदन किया गया। इसके बाद उन्होंने सम्राट यशोधर्मन की प्रतिमा का लोकार्पण किया तो तालाब पर यशोधर्मन गेट से लेकर यहां किए गए विकास कार्यों का भी लोकार्पण किया। यहां पर विशेष बैंड की प्रस्तुती भी देखी। यहां पर सीएम ने पौधरोपण भी किया।

साथ ही मंदसौर शहर के आवास योजना के हितग्राहियों को मकानों की चाबी सीएम ने मंच से प्रदान की। तो स्वनिधि की हितग्राहियों को भी मंच पर बुलाकर लाभ वितरण किया। विधायक यशपालसिंह सिसौदिया ने कहा कि, 8 मई को सहस्त्र शिवलिंग का लोकापर्ण किया और 8 अगस्त को शाही सवारी में शामिल हुए और 8 दिसंबर को गौरव दिवस में शामिल हुए। सीएम का मंदसौर से 8 का संयोग रहा।