NEWS: चुनाव प्रेक्षक दल पहुंचा रतनगढ़, मतदान सामग्री वितरण केंद्र का लिया जायजा, दलों को पहनाएं पुष्पाहार, क्यों किया स्वागत, पढ़े खबर

चुनाव प्रेक्षक दल पहुंचा रतनगढ़, मतदान सामग्री वितरण केंद्र का लिया जायजा, दलों को पहनाएं पुष्पाहार, क्यों किया स्वागत, पढ़े खबर

NEWS: चुनाव प्रेक्षक दल पहुंचा रतनगढ़, मतदान सामग्री वितरण केंद्र का लिया जायजा, दलों को पहनाएं पुष्पाहार, क्यों किया स्वागत, पढ़े खबर

रतनगढ़। नगर परिषद रतनगढ़ में द्वितीय एवं अंतिम चरण के मतदान में मतदान दलों का रिटर्निंग अधिकारी सुश्री प्रशस्ति सिंह जमरा, सहायक रिटर्निंग अधिकारी अब्बास, अली बोहरा द्वारा मतदान दलों को पुष्पहार व पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत की नई शुरुआत की गई। इसी के साथ ही उपस्थित सभी 15 वार्डों के मतदान दलों को बिना किसी परेशानी के अपने -अपने मतदान केंद्र वार टेबल के ऊपर सुव्यवस्थित तरीके से मतदान सामग्री पहुंचाई गई, और मतदान दलों को स्वल्पाहार चाय भी अपनी अपनी टेबल ही दिया गया। 

साथ ही साथ सभी को चेक लिस्ट से सामग्री मिलान हेतु कहा गया समस्त मतदान दलों द्वारा चेक लिस्ट से सामग्री मिलान की जाकर ओके रिपोर्ट देने के पश्चात रिटर्निंग अधिकारी सुश्री प्रशस्ति सिंह जमरा द्वारा मतदान केंद्र पर आवश्यक निर्देश व सावधानियां रखना आदि के बारे मे निर्देशित किया गया। तथा मास्टर ट्रेनर नटवरलाल छीपा द्वारा सभी मतदान दलों को प्रशिक्षण (ब्रीफिंग) की गई, और बताया गया कि, अगर किसी भी मतदान दल को किसी भी प्रकार से परेशानी आती है, तो वह अपने सेक्टर प्रभारी से सतत सम्पर्क में रहने को गया। 

अन्य अधिकारियों की नियुक्ति भी गई स्वयं रिटर्निंग अधिकारी ने अपने मोबाइल नंबर सभी मतदान दलो व अधिकारियों को दिए जिससे वह  किसी भी बात की परेशानी होने पर बात कर सके। इसी के साथ ही पोलिंग पार्टियों को मतदान केंद्र पर पहुंचाने के लिए अपने अपने-अपने रूट के वाहनों द्वारा मतदान केंद्रों पर पहुंचाया गया। जिसकी रिपोर्टिंग सेक्टर अधिकारी ओमप्रकाश परमार मतदान केंद्र क्रमांक 1 से 7 तक तथा सेक्टर अधिकारी संदीप परमार मतदान केंद्र क्रमांक 8 से 15 तक तथा दो रिजर्व दलों को मतदान केंद्रों पर पहुंचाकर ओ के रिपोर्ट वरिष्ठ निर्वाचन कार्यालय प्रेषित की गई। 

इस दौरान राजय निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान सामग्री वितरण केन्द्र का जायजा लिया एवं आवश्यक निर्देश दिये। सामग्री वितरण में राजेंद्र प्रसाद व्यास, ओमप्रकाश क्षत्रिय, लक्ष्मीचंद सैनी, बालकृष्ण सोलंकी, गोपालकृष्ण छीपा, रतनलाल सोलंकी, मुकेश कुमार शर्मा, सुरेश तावड, राजेंद्र धाकड़, निर्मल व्यास, भरत कुमार भाटी, कृष्ण चंद्र कारपेंटर, गेंदमल सोलंकी, सुभाष चंद्र सुतार, शौकीन शर्मार, राजेश पटवा एवं नगर पालिका के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहें। उक्त जानकारी नगर परिषद रतनगढ़ के मीडिया प्रभारी बालकृष्ण सोलंकी द्वारा दी गई।