NEWS : कुकड़ेश्वर से भादवामाता तक निकाली 751 फिट लंबी चुनर यात्रा, मालवा की वैष्णोदेवी के भक्तों ने जगह-जगह किया स्वागत, गूंजे मां के जयकारें, पढ़े खबर
कुकड़ेश्वर से भादवामाता तक निकाली 751 फिट लंबी चुनर यात्रा

रिपोर्ट- मनीष जोलान्या
कुकड़ेश्वर। नगर में परंपरा अनुसार इस वर्ष भी जय मातादी मित्र मंडल एवं नगरवासियों के सहयोग से 751 फीट लंबी भव्य पेदल चुनर यात्रा का आयोजन किया गया। चुनर यात्रा मां आदिशक्ति भवानी माता मंदिर से विधिवत पूजा अर्चना के बाद दोपहर 3 बजे प्रारंभ हुई।जो नगर के तंबोली चौक, नीम चौक, सदर बाजार होते हुए बस स्टैंड पहुंची।पेदल यात्रा का जगह-जगह भक्तों ने पुष्प वर्षा कर चुनर यात्रा का स्वागत किया।
इस दौरान बैंड-बाजे, ढोल-नगाड़ों और डीजे के साथ मां भादवा की झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र रही। नगर परिषद अध्यक्ष उर्मिला महेंद्र पटवा, पार्षद, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में नगरवासी चुनर यात्रा में शामिल हुए। चुनर यात्रा का भव्य स्वागत नगर में किया गया और इसके बाद चुनर मां भादवा माता मंदिर के लिए प्रस्थान हुई।वही मा भादवामाता को चुनर चढ़ाकर दर्शन कर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की।