BIG NEWS: मारपीट के बाद आमिन की मौत, अब केंट पुलिस का एक्शन, आरोपी इमरान, शाहरूख और वसीम सहित ये गिरफ्तार, मामला- बिंदौली के दौरान हुए विवाद का, पढ़े खबर

मारपीट के बाद आमिन की मौत, अब केंट पुलिस का एक्शन, आरोपी इमरान, शाहरूख और वसीम सहित ये गिरफ्तार, मामला- बिंदौली के दौरान हुए विवाद का, पढ़े खबर

BIG NEWS: मारपीट के बाद आमिन की मौत, अब केंट पुलिस का एक्शन, आरोपी इमरान, शाहरूख और वसीम सहित ये गिरफ्तार, मामला- बिंदौली के दौरान हुए विवाद का, पढ़े खबर

नीमच। बीते दिनों शहर में निकल रही बिंदौली के दौरान हुए विवाद में केंट पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस घटनाक्रम के तुरंत बाद एसपी सुरज कुमार वर्मा ने मामले को गंभीरता से लिया, और उक्त आरोपियों की गिरफ्तारी को गंभीरता से लिया। जिस पर एएसपी सुन्दरसिंह कनेश, सीएसपी राकेश मोहन शुक्ल के निर्देशन में केंट थाना प्रभारी अजय सारवान को निर्देशित किया गया। 

जिसके बाद पुलिस टीम ने अपने मुखबीर की सूचना पर उक्त अपराध के आरोपियों इमरान पिता मोहम्मद हनीफ कुरेशी (31), शाहरूख पिता मोहम्मद हनीफ कुरेशी (27), वसीम पिता मोह. कुरेशी (23) और मो. कैफ पिता असलम कुरेशी (18) नि. स्कीम न. 09 को गिरफ्तार किया गया। साथ ही प्रकरण के शेष आरोपियों के संबंध मे भी विवेचना की जा रही है। उक्त कार्यवाही मे थाना नीमच केंट की टीम का सराहनीय योगदान रहा।

गौरतलब है कि, बीती दिनांक- 27 मई को फरियादी आसिफ पिता मजीद बैग नि. स्कीम न- 09 ने अपने पिता के साथ आकर रिपोर्ट की थी। इस दौरान उसने बताया था कि, दिनांक 25 मई को मोहल्ले में साजिद भाई के यहां बिंदौली के दौरान नाचने की बात को लेकर उसके भाई आबिद की मोहल्ले के शाहरूख व वसीम से कहासुनी हो गयी थी। 

उसी बात को लेकर दिनांक- 27 मई को वह तथा उसका भाई आमिन काम कर के वापस घर आ रहे थे कि, स्कीम न. 09 के सामने इमरान कुरेशी, शाहरूख कुरेशी, वसीम कुरेशी व कैफ कुरेशी द्वारा दोनों के साथ मारपीट की गई। इसी दौरान बीच-बचाव करने आये उसके पिता मजीद बैग के साथ भी मारपीट की। रिपोर्ट पर से अपराध क्र 300/22 धारा 323, 294, 506, 34 भादवि का कायम किया गया। उक्त घटना में घायल आमिन बैग की उपचार के दौरान मौत हो गई। जिस पर प्रकरण में 302 भादवि का इजाफा किया गया।