ELECTION :मप्र में पंचायत चुनावो का बजा बिगुल,राज्य निर्वाचन आयोग ने तारीखों का किया ऐलान,आदर्श अंचार संहिता लागु,पढ़े ये खबर
मप्र में पंचायत चुनावो का बजा बिगुल,राज्य निर्वाचन आयोग ने तारीखों का किया ऐलान,आदर्श अंचार संहिता लागु,
भोपाल-प्रदेश में पंचायत चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने आज शुक्रवार को सुबह 11:30 बजे पत्रकार वार्ता बुलाई थी जिसमे चुनावो की तारीखों का ऐलान कर दिया है
निर्वाचन आयोग ने पहले पंचायत चुनाव की तारीखे घोषित करते हुए ये भी साफ किया है की निकायों के चुनावो की तारीखे बाद में की जाएगी,आयोग ने बताया है की प्रदेश में तीन चरणों में चुनाव होंगे जिसमे पहला चरण २५ जून को तो दूसरे चरण में मतदान 1 जुलाई व् 8 जुलाई को होंगे.
वही ये भी जानकारी दी गई है की ३० मई को जिला कलेक्टर अधिसूचना जारी करेंगे और उसके बाद अभ्यर्थी ६ जून तक अपने नाम निर्देश की प्रक्रिया पूरी कर पाएंगे जबकि अंतिम नाम वापसी की तारीख १० जून होंगी,वही मतदान का समय भी सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक का रखा गया है