Big News : धनेरियकला के सरपंच निर्मल राठौर का निधन,क्षेत्र में शोक की लहर, पढ़े ये खबर
धनेरियकला के सरपंच निर्मल राठौर का निधन,क्षेत्र में शोक की लहर, पढ़े ये खबर

नीमच,पिछले दिनो एक हादसे में धनेरियाकला के सरपंच निर्मल राठौर गंभीर घायल हो गए थे ,जिन्हे इंदौर के बॉम्बे हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था, जहा करीब बीते 15 दिनो से इलाज जारी था लेकिन आज सुबह इलाज के दौरान ही निर्मल राठौर ने अंतिम सांस ली,
मिली जानकारी के अनुसार परिजन निर्मल राठौर को धनेरिया कला लेकर निकल चुके है और दोपहर बाद अंतिम यात्रा निवास से ही निकली जायेगी,