NEWS: स्वच्छता टैक्नोलाॅजी चैलेंज का आयोजन, श्रेष्ठ सुझाव देने वाले विद्यार्थियों का सम्मान, नपाध्यक्ष स्वाति चौपड़ा ने कहां- अभियान में विद्यार्थियों के सुझाव महत्वपूर्ण, पढ़े खबर
स्वच्छता टैक्नोलाॅजी चैलेंज का आयोजन, श्रेष्ठ सुझाव देने वाले विद्यार्थियों का सम्मान, नपाध्यक्ष स्वाति चौपड़ा ने कहां- अभियान में विद्यार्थियों के सुझाव महत्वपूर्ण, पढ़े खबर
नीमच। नगर पालिका द्वारा स्वच्छ भारत मिशन एवं स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के अंतर्गत शहर में विभिन्न विद्यालय में स्वच्छता टैक्नोलॉजी चेंलेंज का आयोजन किया। जिसमें विद्याथियों द्वारा को स्वच्छता में नं. 1 बनाने हेतु महत्वपूर्ण सुझाव प्रस्तुत किये गये। इस स्पर्धा में आरआरएम कॉलेज द्वारा सब से अधिक सुझाव देकर इस प्रतियोगिता में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
भाटखेड़ा स्थित आरआरएम काॅलेज में हुए आयोजन में नपाध्यक्ष स्वाति गौरव चौपड़ा, स्वास्थ्य अधिकारी श्याम टांकवाल, उपयंत्री अर्पणा गिरि, अब्दुल नईम एवं दिनेश बैस द्वारा श्रेष्ट प्रतिभागियों को पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया एवं उनके सुझाव की सराहना की। प्रतियोगिता में 21 विद्यार्थियों ने अपने सुझाव प्रस्तुत किये। जिसमें प्रथम दीपक बैरागी, द्वितीय ललिता जाटव व तृतीय उर्मिला मीना रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति गौरव चौपड़ा ने कहा कि, नगर पालिका द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के अंतर्गत आयोजित इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने शहर को स्वच्छ बनाने हेतु जो सुझाव प्रस्तुत किये है। वह स्वच्छता अभियान में महत्वपूर्ण साबित होंगे और नीमच शहर सभी के प्रयास से स्वच्छता में नम्बर 1 बनेगा।
चौपड़ा ने कहा कि, शहर को स्वच्छ बनाने में शहर के विद्यार्थियोें की भूमिका भी महत्वपूर्ण होती है। सभी विद्यार्थी अपने सुझाव एवं स्वच्छता के बारे में अपने साथियों, परिजनों व पड़ोसियों को जागरूक करेंगे तो हमारा शहर निश्चित रूप से साफ-सुथरा नजर आवेगा। कार्यक्रम को उपयंत्री अर्पणगिरि, स्वास्थ्य अधिकारी श्याम टांकवाल आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों, स्कूल स्टाॅफ के साथ ही आरआरएम कॉलेज के शुभम मंगल, रवि सोकल एवं प्राचार्य, व्याख्याता उपस्थित थे।