BIG NEWS : भोपाल जा पहुंचे विधायक परिहार,फिर CM से घोषणाओं पर चर्चा, ओर इन कामों को मिली हरी झंडी,अब बनेगी कुछ ऐसे प्लानिंग, पढ़े ये खबर
भोपाल जा पहुंचे विधायक परिहार,फिर CM से घोषणाओं पर चर्चा, ओर इन कामों को मिली हरी झंडी,अब बनेगी कुछ ऐसे प्लानिंग,
नीमच, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विगत 24 मार्च को नीमच दौरे पर आये थे, जहां उन्होंने नीमच वासियों को करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की लोकार्पण एवं भूमि पूजन कर सौगात दी थी, इसी के साथ उनके द्वारा क्षेत्रवासियों को सुविधाएं देने हेतु कई बड़ी घोषणाएं भी की थी, जिसमें बंगला बगीचा व्यवस्था के समाधान , भादवामाता जी में उज्जैन महाकाल की तर्ज पर कॉरीडोर का निर्माण, भाटखेड़ा डुंगलावदा 4 लेन सड़क निर्माण, इंडोर स्टेडियम निर्माण कार्य, नीमच मेडिकल कॉलेज का नाम पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरेंद्र कुमार सकलेचा के नाम पर रखे जाने, मंदसौर मेडिकल कॉलेज का नाम पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय सुंदरलाल जी पटवा एवं रतलाम मेडिकल कॉलेज का नाम पूर्व सांसद रहे स्व.लक्ष्मी नारायण पांडे के नाम पर रखे जाने की घोषणा की थी,
जिसके परिपालन किए जाने हेतु आज नीमच क्षेत के विधायक दिलीप सिंह परिहार द्वारा भोपाल स्थित वल्लभ भवन पहुंच प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की एवं उक्त घोषणाओं के संबंध में पत्र सोपे तथा विधान सभा के अन्य विकास कार्यों के संबध में चर्चा की, इसी के साथ नीमच में आकर इन घोषणाओं हेतु एवं करोड़ो के विकास कार्यों के लोकार्पण भूमि पूजन के लिए विधानसभा की जनता की ओर से परिहार द्वारा मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया, वही इस दौरान मनासा के विधायक अनिरुद्ध माधव मारू भी उपस्थित थे जिनके द्वारा मनासा क्षेत्र के विकास के संबंध में अपनी बातों को रखा, मुख्यमंत्री द्वारा विधायकों की इन मांगों पर त्वरित कार्रवाई करने हेतु आश्वस्त किया,
इसी कड़ी में परिहार द्वारा कृषिमंत्री कमल पटेल से मुलाकात कर नवीन कृषि मंडी हेतु धन्यवाद दिया, वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा व प्रभारी मंत्री उषा ठाकुर से भेंट कर विभिन्न विकास कार्यो के सम्बंध में चर्चा की, इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य महेंद्र भटनागर, भारतीय जनता पार्टी पूर्व जिला उपाध्यक्ष सुनील शर्मा, मार्केटिंग सोसायटी के पूर्व अध्यक्ष शैलेंद्र ठाकुर, भाजपा युवा नेता निलेश पाटीदार, सरपँच आनंद श्रीवास्तव उपस्थित थे,