NEWS : चित्तौड़गढ़ क्रय- विक्रय सहकारी समिति चुनाव, निर्विरोध निर्वाचित अध्यक्ष बने राठौड़, बोले किसानों को बिचौलियों से बचाने का करूंगा काम, पढ़े खबर

चित्तौड़गढ़ क्रय- विक्रय सहकारी समिति चुनाव, निर्विरोध निर्वाचित अध्यक्ष बने राठौड़,

NEWS : चित्तौड़गढ़ क्रय- विक्रय सहकारी समिति चुनाव, निर्विरोध निर्वाचित अध्यक्ष बने राठौड़, बोले किसानों को बिचौलियों से बचाने का करूंगा काम, पढ़े खबर

चित्तौड़गढ़ क्रय विक्रय सहकारी समिति लिमिटेड के चेयरमैन पद के लिए मंगलवार को हुए चुनाव में भाजपा के प्रवीण सिंह राठौड़ को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया, उनके चेयरमैन बनते ही कार्यकर्ताओं में जोश भर गया और ढोल धमाकों के साथ उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया गया, इस मौके पर विधायक चंद्रभान सिंह आक्या भी सहकारी समिति पहुंचे और राठौड़ को जीत की बधाई दी, राठौड़ ने किसानों सहित समिति के हित में काम करने का आश्वासन दिया,

भूमि विकास बैंक के चेयरमैन और निर्वाचन अधिकारी सौरभ शर्मा ने बताया कि क्रय- विक्रय सहकारी समिति लिमिटेड के 12 सदस्यों की निर्वाचन प्रक्रिया 27 मार्च से शुरू हुई थी। इस दौरान 10 निर्विरोध निर्वाचित हुए, जिनमें अधिकांश भाजपा समर्थित उम्मीदवार थे, एक अनुसूचित जाति और एक अन्य समिति सदस्य का पद रिक्त रह गया,

अध्यक्ष पद के लिए प्रवीण सिंह राठौड़ और उपाध्यक्ष के लिए रामेश्वर लाल धाकड़ की ओर से मंगलवार को समिति परिसर में निर्वाचन अधिकारी सौरभ शर्मा के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया गया, कांग्रेस के पास बहुमत नहीं था, ऐसे में पार्टी की ओर से कोई उम्मीदवार मैदान में नहीं उतारा गया, इसके चलते निर्धारित समय तक दोनों ही प्रत्याशियों के अलावा और कोई अन्य नामांकन-पत्र नहीं आया, जैसे ही नामांकन-पत्र दाखिल करने की समय सीमा खत्म हुई के राठौड़ की अध्यक्ष पद के लिए ताजपोशी कर दी गई, जबकि धाकड़ उपाध्यक्ष निर्वाचित किए गए,

सहकारी समिति के सदस्यों की चुनाव प्रक्रिया खत्म होने के बाद अध्यक्ष पद के चुनाव कराए गए, सदस्यों में कमल सिंह, रामेश्वर लाल, महिपाल सिंह, किशन लाल, लेहरु लाल, प्रवीण सिंह, तुलसी बाई, देऊ बाई और गंगाराम भील भी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए, जिनमें से छह ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष है, चार अन्य सहकारी समितियों से निर्वाचित होकर समिति डायरेक्टर चुने गए, हालांकि एक पद अनुसूचित जाति और एक अन्य समिति सदस्य का पद रिक्त रह गया,

जीत के बाद प्रवीण सिंह राठौड़ ने कहा कि 2009 में क्रय विक्रय सहकारी समिति के डायरेक्टर, इसी साल जिला सरकार संघ के वाइस चेयरमैन, 2011 में जालमपुरा के ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष पद पर रह चुका हूं, इसलिए सहकारिता के क्षेत्र में काफी लंबा अनुभव है, उन्होंने बताया कि 2009 के बाद चुनाव नहीं हुए थे, प्रशासन लगा दिया गया था, उस समय जो काम अधूरे छूट गए थे, उन्हें फिर से पूरा करूंगा, कोशिश करूंगा कि किसानों को उनके उपज पूरा पैसा मिले, बीच में बिचौलिया उनका हक ना मारे,

इस मौके पर विधायक चंद्रभान सिंह आक्या चेयरमैन और वाइस चेयरमैन को बधाई देने पहुंचे, उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़ी पार्टी है, और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमेशा हमारी ही जीत होगी, किसी तरह के चुनाव हो, उसमें बीजेपी की ही जीत होगी, पूरा बोर्ड भाजपा का ही बना है, इस बात की खुशी है, आगे आने वाले विधानसभा चुनाव के हम तैयारियां शुरू कर चुके हैं, और वह चुनाव भी हम ही जीतेंगे,