NEWS: नीमच के इस अग्रणी महाविद्यालय में कॉलेज चलों अभियान की शुरुआत, योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी, पढ़े खबर

नीमच के इस अग्रणी महाविद्यालय में कॉलेज चलों अभियान की शुरुआत

NEWS: नीमच के इस अग्रणी महाविद्यालय में कॉलेज चलों अभियान की शुरुआत, योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी, पढ़े खबर

नीमच। उच्च शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश शासन के निर्देशों के अनुरूप स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय नीमच में प्राचार्य डॉ. के.एल. जाट के नेतृत्व में नवीन शैक्षणिक सत्र 2024-25 में प्रवेश हेतु विद्यार्थियों को प्रथम वर्ष में प्रवेश के विस्तृत नियम एवं नवीन राष्ट्रीय शिक्षा नीति के संबंध में मार्गदर्शन प्रदान करने हेतु, कॉलेज चलो अभियान का क्रियान्वयन किया जा रहा है। 

इसी कड़ी में कॉलेज चलो अभियान समिति प्रभारी प्रो. आर.सी. वर्मा द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. सी.के शर्मा को विद्यालयों में छात्र जागरूकता हेतु पीपीटी प्रदान की गई। अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय की टीम द्वारा नगर के प्रमुख विद्यालयों जिसमें शा. सीएम राईज स्कूल नीमच, शा.बा.उ.मा. विद्यालय क्रमांक 2, शा. मॉडल उ.मा.वि. नीमच, शा. उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं शासकीय कन्या उ. मा. वि. कोठी स्कूल का भ्रमण करते हुए विद्यालयों के प्राचार्य एवं स्टाफ के साथ विद्यार्थियों को प्रवेश एवं उच्च शिक्षा विभाग की विद्यार्थी कल्याण की विभिन्न योजनाओं की जानकारी विस्तार से प्रदान की गई है। 

शासकीय अग्रणी महाविद्यालय के कॉलेज चलो अभियान क्रियान्वयन समिति प्रभारी प्रो. आर.सी. वर्मा एवं सदस्य डॉ. नवीन सक्सेना, प्रो. कमलेश पाटीदार, प्रो.पुष्पकांत भटनागर, डॉ.रेखा साहू एवं डॉ.सोनू चौहान उपस्थित रहें।