NEWS: मकानों पर चला प्रशासन का बुल्डोजर, तो ग्रामीणों में आक्रोश, कांग्रेस नेता बाहेती के साथ लोग पहुंचे कलेक्टोरेट, सौंपा ज्ञापन, पढ़े खबर
मकानों पर चला प्रशासन का बुल्डोजर, तो ग्रामीणों में आक्रोश, कांग्रेस नेता बाहेती के साथ लोग पहुंचे कलेक्टोरेट, सौंपा ज्ञापन, पढ़े खबर
नीमच। जिला कलेक्टोरेट कार्यालय में शुक्रवार कांग्रेस नेता तरूण बाहेती के साथ बड़ी संख्या में जीरन क्षेत्र से ग्रामीण पहुंचे और नारेबाजी करते हुए जिला कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा।
जिसमे ग्रामीणों ने बताया कि, ग्राम गोपालपुरा ओर पावड़ाकला में जीरन तहसीलदार की हठधर्मिता से कई ग्रामीणों के मकान बिना किसी सूचना के तोड़ दिए गए, जबकि प्रशासन ने करीब 15 दिनों पहले ही इन मकानों की अतिक्रमण राशि जमा कराई है। प्रशासन ने अतिक्रमण के नाम पर जिन भी मकानों को जमीदोंज किया है।
उनमे प्रधानमंत्री आवास और शासन द्वारा स्वच्छता के नाम पर निर्माण किए गए शौचालय भी शामिल है। अतिक्रमण हटाने के दौरान मकानों के आसपास मौजूद मवेशियों की भी मौत हो गई।
ज्ञापन में बताया कि, प्रशासन के कर्मचरियों ने ग्रामीणों को मकान नहीं तोड़ने की कीमत पर कुछ मकानों को आंगनवाड़ी, पटवारी कार्यालय और पुलिस चैकी कब्जा कर लिया। इस दौरान जिला कलेक्टर मयंक अग्रवाल से दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग भी की गई।