BIG BREAKING : कोरोना, कोरोना, कोरोना... नीमच में कहां मिला मरीज, शहर में चर्चा, कोई तो बताएं, इधर देखा-सुना, उधर बोला, मच रहा हड़कंप, क्या ये है हकीकत, या महज अफवाह...! पढ़े खबर
कोरोना, कोरोना, कोरोना...
रिपोर्ट- अभिषेक शर्मा
नीमच। बीते दो-तीन दिनों से सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमे मध्य प्रदेश में कोराना के मरीजों के मिलने की खबरे प्रकाशित की जा रही है, इनमे बताया जा रहा है कि, जांच के दौरान एक मरीज कोरोना पाॅजिटिव पाया गया। दूसरा कोराना पाॅजिटिव एक लैब सेंटर की जांच में सामने आया। तीसरा मामला नीमच का है।
नीमच में जब इस तरह की खबरों को प्रकाशित होते देखा गया, तो हिन्दी खबरवाला ने नीमच जिला स्वास्थ्य विभाग के उस अधिकारी से बातचीत की। जिसके कोरोना काल के समय में मरीजों के मिलने की पल-पल की अपडेट समाचार पत्रों और मीडिया संस्थानों को दी। उन्होंने साफतोर पर इस बात से इनकार किया है कि, नीमच में कोरोना से संक्रमित कोई मरीज मिलने की पुष्टि नहीं हुई है। लगातार बताया जा रहा है कि, कोरोना का मरीज नीमच में मिला, लेकिन इसकी सुचना अब तक नीमच जिला स्वास्थ्य विभाग तक नहीं पहुंची, तो फिर मरीज मिला कहां है, कोई तो बताएं... कुल मिलाकर इसकी बात की अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है कि, क्या कोरोना से संक्रमित जो मरीज पाएं गए है, उनमे नीमच का भी कोई मरीज है या नहीं...!
इंदौर के स्वास्थ्य अधिकरियों का ये बयान-
इंदौर हॉस्पिटल के सीएमएचओ कार्यालय में पदस्थ डॉ. अंशुल मिश्रा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि, एक मरीज नीमच से आया था। जिसकी कोरोना की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उसे होम आइसोलेशन की सलाह दी गई, और उसे उसके घर भेज दिया गया।