BIG BREAKING: खेत से घर जा रहे बाइक सवार से पहले की मारपीट, फिर किया अपहरण, शिकायत पर मनासा पुलिस का एक्शन, 6 आरोपी गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त वाहन भी जप्त, पढ़े खबर

खेत से घर जा रहे बाइक सवार से पहले की मारपीट, फिर किया अपहरण, शिकायत पर मनासा पुलिस का एक्शन, 6 आरोपी गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त वाहन भी जप्त, पढ़े खबर

BIG BREAKING: खेत से घर जा रहे बाइक सवार से पहले की मारपीट, फिर किया अपहरण, शिकायत पर मनासा पुलिस का एक्शन, 6 आरोपी गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त वाहन भी जप्त, पढ़े खबर

मनासा। बीते दिनों मनासा थाना अंतर्गत हुए एक युवक के अपहरण मामले में पुलिस ने सफलता हासिल करते हुए जहां इस मामले में शामिल रहे 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं घटना में प्रयुक्त वाहन भी बरामद कर लिया।

जानकारी के अनुसार दिनांक 21.03.2022 को फरियादी छगनलाल पिता मांगीलाल बंजारा उम्र 42 साल निवासी उचेड़ द्वारा थाना मनासा पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। जिसमें बताया गया था कि मेरे भतीजे शैतान पिता गोरीलाल की शादी आज से 04 साल पहले गीता पिता मुरलीधर गौढ़ निवासी नया मील खड़ावदा जिला मंदसौर के साथ हुई थी, वहीं आणा लेना शेष था।

मेरा भतीजा शैतान पिछले दो साल से लगातार आणा लाने की कोशिश कर रहा था। लेकिन मुरलीधन उसकी लडक़ी को नहीं भेज रहा था। आज दिन में करीब 01.00 बजे मैं श्यामलाल पिता सोजी कछावा के खेत पर लुना चिरना का काम कर रहा था। मेरे बड़े भाई गोरीलाल बाइक से घर जा रहे थे। तभी उचेड़ तरफ से एक सफेद रंग की बीना नम्बर की स्कार्पियों जैसी गाड़ी आई।

जिसने मेरे भाई की बाइक के आगे गाड़़ी खड़ी कर मेरे भाई गौरीलाल को जबरन गाड़ी में बैठा लिया। मैंने देखा तो मेरे बड़े भाई को इन्दरसिंह पिता गोरीलाल बंजारा, मदन पिता कन्हैयालाल गौढ़, मुरलीधर पिता गब्बा गौढ़ तीनों निवासी नया मील थाना गरोठ व उनके साथी जिनके नाम नहीं जानता हूं। जिन्होंने जबरन मारपीट करते हुए मेरे भाई को गाड़ी में बैठाकर अपहरण कर ले गये है।

पीडि़त की शिकायत पर मनासा पुलिस ने अपराध क्रमांक 151/2022 धारा 365,323, 34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। विवेचना के दौरान प्रकरण में आरोपी श्रवण पिता इन्दरसिंह गौढ उम्र 22 साल, मुकेश पिता शिवलाल बंजारा उम्र 20 साल, विक्रम पिता मुरली बंजारा उम्र 27 साल, मुकेश पिता सुरजमल बंजारा उम्र 20 साल, अजय पिता इन्दरसिंह गौढ़ उम्र 19 साल सभी निवासी ग्राम खड़ावदा एवं बालाशंकर पिता रामेश्वर धाकड़ उम्र 36 साल निवासी छोटी देथली को गिरफ्तार किया। वहीं आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त वाहन टीयुवी क्रमांक एमपी 14 सीसी 3963 को जप्त किया गया। वहीं आरोपियों के कब्जे से अपहृत गोरीलाल बंजारा को मुक्त कराया गया है।