WOW ! MP ने फिर किया कमाल, इंडियन आर्मी के लिए बनाएं खास जूते, कदम-कदम पर बनाएंगे बिजली, तो सेटेलाइट से होगा सीधा कनेक्शन, क्या है खासियत...! पढ़े खबर

MP ने फिर किया कमाल

WOW ! MP ने फिर किया कमाल, इंडियन आर्मी के लिए बनाएं खास जूते, कदम-कदम पर बनाएंगे बिजली, तो सेटेलाइट से होगा सीधा कनेक्शन, क्या है खासियत...! पढ़े खबर

डेस्क। देश की सुरक्षा करने वाले भारतीय सेना के जवानों के लिए मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में खास जूते बनाए गए हैं। इंदौर आईआईटी में ये खास जूते तैयार किए गए, जो विभिन्न खूबियों से लैस हैं। आईआईटी इंदौर की ओर से जानकारी देते हुए बताया गया है कि, जो जूते देश के फौजियों के लिए नवाचार तकनीक से बनाए गए, उन्हें पहनकर चलने से हर कदम पर बिजली बनेगी और इसके साथ ही जूतों में एक और ऐसी खासियत है, जो सेना और सैनिकों के लिए बेहद कारगर साबित होगी।

जूते बनाएंगे बिजली, बताएंगे लोकेशन- 

आईआईटी इंदौर के अधिकारियों ने बताया कि, प्रोफेसर आईए पलानी के गाइडेंस में इंडियन आर्मी के जवानों के लिए खास जूते बनाए, इन जूतों की खासियत ये है कि, इन्हें पहनकर चलने से बिजली बनेगी और जूतों में एक ऐसी डिवाइस भी लगी हुई है। जिसके कारण जवानों की सटीक लाइव लोकेशन का पता लगाया जा सकेगा। ये जूते ट्राइबो-इलेक्ट्रिक नैनोजेनरेटर (टेंग) तकनीक से बनाए गए हैं।

10 जोड़ी जूतों की पहली खेप आर्मी को भेजी- 

आर्मी के लिए बनाए गए ये खास जूते ट्राइबो-इलेक्ट्रिक नैनोजेनरेटर (टेंग) तकनीक से बनाए गए हैं, जिसके कारण इन्हें पहन कर चलने पर हर कदम से बिजली बनेगी। ये बिजली जूतों के तलों में लगाए गए एक यंत्र में जमा होगी, जिससे छोटे उपकरण चलाए जा सकते हैं। जूतों में ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (जीपीएस) और रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (आरएफआईडी) तकनीक भी लगी है जिससे सैनिकों की लाइव लोकेशन पता लगाने में मदद मिलेगी। पहली खेप के तौर पर 10 जोड़ी जूते आईआईटी इंदौर से सेना को भेजे जा चुके हैं।