BIG NEWS: जंगल और नदी में खाकी की सर्चिंग, फिर हुआ बाइक और भैंस चोरी का बड़ा खुलासा, नागदा-उन्हेल सहित कई थानों की पुलिस टीम शामिल, पढ़े बबलू यादव की खबर

जंगल और नदी में खाकी की सर्चिंग, फिर हुआ बाइक और भैंस चोरी का बड़ा खुलासा, नागदा-उन्हेल सहित कई थानों की पुलिस टीम शामिल, पढ़े बबलू यादव की खबर

BIG NEWS: जंगल और नदी में खाकी की सर्चिंग, फिर हुआ बाइक और भैंस चोरी का बड़ा खुलासा, नागदा-उन्हेल सहित कई थानों की पुलिस टीम शामिल, पढ़े बबलू यादव की खबर

नागदा। पुलिस अधीक्षक सतेन्द्र कुमार शुक्ल के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश भूरिया व नगर पुलिस अधीक्षक नागदा मनोज रत्नाकर के मार्गदर्शन में थाना नागदा में दिनाक 4-5.05.22 की रात हुई कंजर-पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ पर अपने साथियों के साथ चोरी की बाइक भैंस बरामदगी हेतु थाना प्रभारी नागदा, थाना प्रभारी महिदपुर रोड़, बिरलाग्राम, उन्हेल, खाचरोद थाने के पुलिस बल को ग्राम लाखाखेड़ी के डेरो राजस्थान के लिए रवाना किया।

इस दौरान दिनाक 10.05.22 को टीमों ने मेहनत-लगन से ग्राम लाखाखेडी-अरनिया के डेरों में दबिश दी, और जंगल-नदी के खालों में सर्चिंग की। जहां से गिरफ्तारशुदा आरोपी द्वारा नागदा-उज्जैन जिले से पूर्व में चुराई गई बाइक-भैसे बरामद की। जिसके बाद पुलिस मश्रुका अपने साथ लेकर पहुंची। 

मौके से यह जब्त- 

कार्यवाही के दौरान पुलिस ने मौके से दो लाख रूपए की 7 भैसे और 2 पड़िया बरामद की। इसके अलावा आठ अलग-अलग कंपनी की बाइक क्रमांक- MP.43.MC.5972, MP.13.EX.0694, MP.13.ET.2697 सहित कुल आठ बाइक जब्त की है। 

उक्त कार्यवाही में निरी. श्याम चन्द्र शर्मा थाना प्रभारी नागदा, उनि. हेमंत सिंह जादोन थाना प्रभारी महिदपुर रोड, उनि. प्रशांत गुंजाल, प्रतीक यादव (साइबर सेल), सउनि. जोगेंद्र पाटीदार, आर.एस.पवार, रामसिंह भूरिया, प्रआर जीतेन्द्र सिंह, दिनेश गुर्जेर, धर्मेन्द्रसिंह, आरक्षक ईश्वर परिहार, मनोहर माहरी, संदीप यादव, यशपाल, संजय धाकड़, गोरव शर्मा, चालक जीतेन्द्र राठौर थाना नागदा, प्र.आर. राजपाल (साइबर उज्जैन), प्रेम सबरवाल (साइबर उज्जैन), मआर. निकिता रावत (साइबर उज्जैन) एवं थाना बिरलाग्राम, थाना उन्हेल, थाना खाचरोद, थाना महिदपुर रोड़ का बल की सराहनीय भूमिका रही।