NEWS: डॉ. मंगल ने स्कूली बच्चों को दिये दांतो की सुरक्षा के टिप्स, तो गर्ग बोले- लोकतंत्र की रक्षा में खण्डेलवाल की अहम भूमिका, पढ़े खबर

डॉ. मंगल ने स्कूली बच्चों को दिये दांतो की सुरक्षा के टिप्स, तो गर्ग बोले- लोकतंत्र की रक्षा में खण्डेलवाल की अहम भूमिका, पढ़े खबर

NEWS: डॉ. मंगल ने स्कूली बच्चों को दिये दांतो की सुरक्षा के टिप्स, तो गर्ग बोले- लोकतंत्र की रक्षा में खण्डेलवाल की अहम भूमिका, पढ़े खबर

नीमच। मीसाबंदी एवं वरिष्ठ पत्रकार गोपाल खण्डेलवाल की 81 वीं जन्म स्मृति दिवस पर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल सीबीएसई के बच्चों को मुख व दंत स्वास्थ्य जागरूकता अभियान के तहत विशेषज्ञ चिकित्सक डॉक्टर अनूप मंगल द्वारा दांतों की देखभाल करने की जानकारी दी। 

एसएसवीएम स्कूल के ऑडिटोरियम हॉल में मौजूद स्कूली बच्चों को डॉक्टर अनूप मंगल ने बताया कि, स्वस्थ रहने के लिए दांतों की नियमित सफाई जरूरी है। सुबह और रात काे साेने से पहले ब्रश करना चाहिए, इससे दांत स्वस्थ रहेंगे। दंत चिकित्सक मंगल ने स्कूली बच्चों को दांतों में होने वाली बीमारियों व उनसे बचाव के बारे की जानकारी दी। ओर कहा कि दांतों की देखभाल बहुत जरूरी है। नियमित साफ-सफाई व खानपान का ध्यान रखकर हम दांतों से संबंधित बीमारियों पर काफी हद तक रोक लगा सकते हैं। 

बचपन में दांतों में होने वाली बीमारियां धीरे-धीरे बढ़ जाती हैं। ऐसे में सही देखभाल व नियमित ब्रश करने से बीमारियों काे हाेने से राेक सकते हैं। डॉ मंगल ने विशेष जानकारियों को प्रोजेक्टर के माध्यम से चित्रों को प्रदर्शित कर बच्चों को जागरूकता का संदेश दिया।

स्कूल प्रबंध समिति के अध्यक्ष प्रहलादराय गर्ग दड़ौली वाला ने स्व. गोपाल खण्डेलवाल के जीवन पर प्रकाश डालते हुवे कहा कि, आपातकाल के दौरान मीसा में निरुद्ध रहे। उन्होंने लोकतंत्र की रक्षा में अहम भूमिका निभाई। पत्रकारिता के क्षेत्र में भी आपने निष्पक्ष रूप से कार्य करते हुवे समाज को नई दिशा दी। अनुशासन व शिक्षा के क्षेत्र में भी आपने विशेष पहचान स्थापित की। रेडक्रॉस के माध्यम से समाजसेवा व स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन में भी आपकी महत्ती भूमिका रही।

एसएसवीएम प्रिंसिपल कविता जिंदल ने कहा कि, खण्डेलवाल की स्मृति में लगाया शिविर विद्यालय में एक नई शुरुआत है, दन्त चिकित्सक द्वारा दी गई जानकारी बच्चों के स्वास्थ्य के लिये लाभप्रद सिद्ध होगी। खण्डेलवाल परिवार के महेश खण्डेलवाल ने कहा कि स्कूली बच्चों को मुख एवं दांतों की स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का यह आयोजन बड़े भाई स्व. गोपाल खण्डेलवाल के 81 वें जन्म स्मृति दिवस को चिरस्थायी बनाने के लिए रखा गया था, जो सार्थक सिद्ध हुआ।

कार्यक्रम के प्रारंभ में स्कूल प्रबंध समिति अध्यक्ष प्रहलादराय गर्ग, चिकित्सक अनूप मंगल, महेश खण्डेलवाल, प्रिंसिपल कविता जिंदल, विवेक खण्डेलवाल ने मां सरस्वती व स्व. गोपाल खण्डेलवाल के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया। कार्यक्रम का संचालन सीनियर टीचर्स दर्शना जोशी व आभार आयोजन समिति प्रमुख विवेक खण्डेलवाल 'सोनू' ने किया। इस अवसर पर स्कूल स्टॉप व बड़ी संख्या में विद्यार्थी गण मौजूद थे।