BIG NEWS:EOW की टीम पहुंची मंदसौर, कृषि उपज मंडी में दबिश, इस कर्मचारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा, शिकायत के बाद हुई ये बड़ी कार्यवाही, पढ़े नरेंद्र राठौर की खबर
EOW की टीम पहुंची मंदसौर
मंदसौर। आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ की टीम ने मंदसौर जिले में बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। यहां टीम द्वारा कृषि उपज मंडी में पदस्थ लेखापाल प्रथम हरीश कुमार को 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफतार किया है।
जानकारी के अनुसार रवि राठौर ने EOW एसपी उज्जैन दिलीप सौनी को लिखित में एक शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमे उसने बताया था कि, फर्म पारसलाल राठौर प्राॅपरिएटर वाल्मीकि कंस्ट्रक्शन का कृषि उपज मंडी में सब्जी मंडी को साफ-सफाई कांट्रैक्टर मंडी द्वारा था। ट्रेंडर के बदले में कांट्रैक्टर के मासिक देयक ना देते हुए आवेदक से 78 हजार रूपयों की मांग आरोपी द्वारा की गई।
उक्त आरोपी द्वारा दिनांक- 3 जनवरी 2024 को आवेदक से 20 हजार रूपयों की रिश्वत की पहली किश्त की मांग की गई। जिसे दिनांक- 3 जनवरी को EOW उज्जैन की टीम द्वारा रंगे हाथों पकड़ा गया। और रिश्वत की 20 हजार रूपये की राशि बरामद गई। उक्त कार्यवाही में डीएसपी अजय कैथवास, डीएसपी अमित बट्टी, डीएसपी सन्दीप निगवाल, उनि. अर्जुन मालवीय, सउनि. अशोक राव, प्रआ. मोहन पल, फिरोज खान, विशाल द्वारा की गई।