WOW ! नाहरगढ़ से मंदसौर का सफर, चंद मिनटों में गायब हुई बेटी, महिला दौड़कर पहुंची कोतवाली थाने, फिर पुलिस की कार्यवाही, ऐसे खौज निकला मासूम को, पढ़े खबर

नाहरगढ़ से मंदसौर का सफर, चंद मिनटों में गायब हुई बेटी, महिला दौड़कर पहुंची कोतवाली थाने, फिर पुलिस की कार्यवाही, ऐसे खौज निकला मासूम को, पढ़े खबर

WOW ! नाहरगढ़ से मंदसौर का सफर, चंद मिनटों में गायब हुई बेटी, महिला दौड़कर पहुंची कोतवाली थाने, फिर पुलिस की कार्यवाही, ऐसे खौज निकला मासूम को, पढ़े खबर

मंदसौर। कोतवाली पुलिस टीम की त्वरित कार्यवाही करते हुए ग्राम खूंटी थाना नाहरगढ़ निवासी बालिका रोहिका को गुम होने के आधे घंटे के भीतर दस्तयाब कर उसकी माताजी को सुपुर्द किया। घटना गुरूवार की मंदसौर के कोतवाली थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। 

यहां निवासी महिला अपनी नाबालिग बालिका के साथ मंदसौर आई थी। इसी दौरान बालिका कही गुम हो गई, इसके बाद महिला ने कोतवाली थाने में बालिका के गुम होने के संबंध में सूचना दी। सूचना पर कोतवाली थाना प्रभारी द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम, चीता पार्टी को अलर्ट किया। 

जिसके बाद पुलिस टीम के अथक परिश्रम और त्वरित कार्यवाही के फलस्वरूप गुम नाबालिग बालिका को आधे घंटे के भीतर ही सकुशल दस्तयाब करने में महत्वपूर्ण सफलता मिली। फिर बालिका को उसकी माताजी को सुपुर्द किया। इस कार्यवाही में कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक अमित सोनी एवं पुलिस टीम महिला आरक्षक शानू, चीता पार्टी और प्रआर कमलेश भदौरिया का सराहनीय योगदान रहा।