BIG BREAKING : नीमच सिटी पुलिस की स्कीम नंबर- 36 में दबिश, फरार एडवोकेट को लिया हिरासत में, सरकारी वाहन में ले गई थाने, पढ़े ये खबर

नीमच सिटी पुलिस की स्कीम नंबर- 36 में दबिश

BIG BREAKING : नीमच सिटी पुलिस की स्कीम नंबर- 36 में दबिश, फरार एडवोकेट को लिया हिरासत में, सरकारी वाहन में ले गई थाने, पढ़े ये खबर

नीमच। शहर की नीमच सिटी थाना पुलिस को आज एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। बीते दिनों हुए कूटरचित दस्तावेज के मामले में पुलिस ने एडवोकेट दर्शन शर्मा को हिरासत में ले लिया है। 

प्रारंभिक जानकारी में सामने आया है कि, दर्शन शर्मा शहर की स्कीम नंबर- 36 कॉलोनी स्थित किसी मकान में था। जहां पुलिस की टीम ने दबिश दी, और दर्शन शर्मा को हिरासत में लिया। फिलहाल पुलिस उसे सरकारी वाहन में बैठाकर थाने ले गई है। जहां वह पुलिस की कस्टडी में है। 

गौरतलब है कि, नीमच सिटी पुलिस ने एडवोकेट दर्शन शर्मा खिलाफ ट्रांसपोर्टर वीरेंद्र यादव को लेकर जारी की गई एक विज्ञप्ति के कूटरचित दस्तावेजो के मामले में विभिन्न धाराओं में मामला पंजीबद्ध किया था। जिसमें नीमच सिटी पुलिस ने  420, 467, 468 की धारों में आरोपी बनाया। जब नीमच सिटी पुलिस दर्शन शर्मा को गिरफ्तार करने के लिए पहुंची, तो वह मौके से फरार हो गए, पुलिस लगातार तफ्तीश की जा रही थी। जिसे आज हिरासत में लिया गया।