OMG ! नीमच जिले में बारिश, और आकाशीय बिजली का कहर, बाड़े में बंधे पशुओं की मौत, ग्रामीण भी सक्ते में, फिर पटवारी पहुंचे मौके पर, घटना मनासा क्षेत्र की, पढ़े ये खबर

घटना मनासा क्षेत्र की

OMG ! नीमच जिले में बारिश, और आकाशीय बिजली का कहर, बाड़े में बंधे पशुओं की मौत, ग्रामीण भी सक्ते में, फिर पटवारी पहुंचे मौके पर, घटना मनासा क्षेत्र की, पढ़े ये खबर

रिपोर्ट- मनीष जोलान्या 

मनासा। रविवार को नीमच जिले के एकाएक मौसम बदला और अंचल में झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया। तेज हवाओं और कड़कती बिजली ने एक परिवार पर सितम ठा दिया। बिजली गिरने से एक साथ कई पशुओं की मौत हो गई। घटना मनासा थाना क्षेत्र के ग्राम गरवाड़ा की बताई जा रही है। 

मिली जानकारी के अनुसार कंजार्डा चौकी क्षेत्र के ग्राम गरीवाड़ा में आकाशीय बिजली गिरी। जिसमे गांव के ही निवासी गौरीलाल चारण के बाड़े में बंधी तीन भैंसों की मौत हो गई। इस घटना की जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को मिली, तो मौके पर बड़ी संख्या में लोग भी पहुंच गए। सभी को तीनों भैंसे मृत अवस्था में जमीन पर पड़ी मिली। फिर मौके पर संबंधित हल्का पटवारी पहुंचे और पंचनामा बनाते हुए प्रशासन के अधिकारियों को अवगत कराया। इन तीनों भैंसों की कीमत करीब डेढ़ लाख रूपये बताई जा रही है।