NEWS : लापता हुई नाबालिग, तो YD नगर थाने पहुंची शिकायत, फिर हरकत में आई पुलिस, और यूं खौज निकाला बालिका को, परिजनों के सुपुर्द किया, पढ़े खबर

लापता हुई नाबालिग

NEWS : लापता हुई नाबालिग, तो YD नगर थाने पहुंची शिकायत, फिर हरकत में आई पुलिस, और यूं खौज निकाला बालिका को, परिजनों के सुपुर्द किया, पढ़े खबर

मंदसौर। एसपी अनुराग सुजानिया द्वारा गुम नाबालिग बालक-बालिकाओ के दस्तयाबी हेतु मुस्कान अभियान के अंतर्गत दिये गये निर्देशो पर कार्यवाही करते एवं एएसपी गौतम सोलंकी एवं सीएसपी सतनाम सिंह के मार्गदर्शन तथा वायडी नगर थाना प्रभारी संदीप सिंह मंगोलियया के नेतृत्व मे दिनांक- 11 जून को सूचनाकर्ता साबीर पिता अजीम खां मेवाती (36) निवासी अचेरी जिला मंदसौर द्वारा अपने नाबालिग बालक के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज करायी थी। 

रिपोर्ट पर से थाना वायडी नगर में अपराध क्रमांक- 211/2024 धारा- 363 भादवि का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया। विवेचना के दौरान उनि. धर्मेश यादव व उनकी टीम द्वारा तकनिकी विश्लेशण, अपने मुखबीर एवं व्यवसायिक कोशलता का उपयोग कर नाबालिग बालक की हर संभावित स्थानो पर तलाश करते दिनांक 12 जून को नाबालिग बालक को मुखबीर सूचना पर तत्काल मय फोर्स के रवाना होकर जावरा हुसैन टेकरी जिला रतलाम से नाबालिग बालक (12 वर्ष) को दस्तयाब कर बालक को सहकुशल माता पिता को सुपुर्द किया। 

सराहनिय कार्य- 

निरीक्षक संदीप सिंह मंगोलिया, उनि धर्मेश यादव, प्रआर मुकेश दिया, प्रआर घनश्याम मालेचा, प्रआर. उमा चन्द्रावत, आरक्षक सुभाष की महत्वपूर्ण भूमिका रही।