BIG NEWS: मनासा से नाबालिग गायब, FIR के बाद हरकत में आई खाकी, पहले विजय नगर, फिर महाराष्ट्र में पुलिस की दस्तक, बालिका को किया दस्तयाब, आरोपी गोविन्द भी चढ़ा हत्थे, पढ़े ये खबर
मनासा से नाबालिग गायब, FIR के बाद हरकत में आई खाकी, पहले विजय नगर, फिर महाराष्ट्र में पुलिस की दस्तक, बालिका को किया दस्तयाब, आरोपी गोविन्द भी चढ़ा हत्थे, पढ़े ये खबर
मनासा। पुलिस मुख्यालय के निर्देशन में नाबालिक बालक-बालिकाओं के बरामदगी हेतु मुस्कान अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत एसपी सुरज कुमार वर्मा द्वारा जिले में अपर्हत नाबालिग बालक-बालिकाओं को दस्तयाब करने हैतु सभी अनुविभागीय अधिकारीयों एवं थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में एएसपी एस.एस कनेश व मनासा एसडीओपी सुश्री यशस्वी शिंदे के कुशल निर्देशन में थाना प्रभारी आर.सी दांगी के नेतृत्व में विशेष टीम द्वारा उत्कृष्ट सामंजस्य व व्यवसायिक दक्षता का प्रयोग करते हुए पांच माह पुर्व अपर्हत नाबालिक बालिका को जिला नासिक महाराष्ट्र से सुरक्षित दस्तयाब किया। साथ ही अपहरणकर्ता आरोपी को भी गिरफ्तार किया।
जानकारी के अनुसार बीती दिनांक 06.10.2022 को मनासा से नाबालिक बालिका बिना बताये कहीं चली गयी थी। जिसकी रिपोर्ट पर थाने में अपराध क्रं- 482/2022 धारा- 363 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया। फिर विवेचना के दौरान नाबालिक बालिका को दस्तायाब करने के अथक प्रयाक किये गए, लेकिन इसके बाद भी नाबालिग का कोई पता नहीं चला। जिस पर नाबालिक की दस्तयाबी हेतु एसपी द्वारा अपर्हता व संदेही आरोपी की गिरफ्तारी हेतु 5 हजार रूपये इनामी राशी की उद्घोषणा भी की गयी।
विशेष टीम का गठन-
नाबालिक बालिका को दस्तायाब करने हेतु एक विशेष पुलिस टीम का गठन कर मनासा एसडीओपी सुश्री यशस्वी शिंदे के निर्देशन में थाना प्रभारी आर.सी दांगी के नेतृत्व में दिनांक- 20 फरवरी को सउनि. दीवान सिंह, प्रआर आरक्षक दलपतसिंह, आरक्षक नरेन्द्र जोशी, म.आर सोमप्रभा, आर. चालक राघवेन्द्र दांगी को तकनिकी साक्ष्यों के आधार पर टीम को रवाना किया गया।
जिनके द्वारा राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के विजय नगर में भी दबिश दी गयी। जिसमे मिले साक्ष्यों के आधार पर कोमलवाडी सिन्नर जिला नासिक महाराष्ट्र से इनामी आरोपी गोविन्द पिता बाबुलाल भील (19) नि. पोखरदा के चंगुल से अपर्हता नाबालिग बालिका को सुरक्षित दस्तयाब किया गया। तथा आरोपी गोविन्द को गिरफ्तार किया गया।
सराहनीय कार्य-
उक्त कार्यवाही में उनि. रंजना डावर, सउनि. दिवानसिंह, प्रआर दलपतसिंह, प्रदीप शिंदे, आरक्षक नरेन्द्र जोशी, म.आर सोमप्रभा शर्मा और आर चालक राघवेंन्द्र दांगी का सराहनीय योगदान रहा।