BIG NEWS: नीमच मंडी में RTO विभाग की दस्तक, की ताबड़तोड़ कार्यवाही, पर ये वाहन चालक हो गए रफूचक्कर, क्या है पूरा मामला...! पढ़े महेंद्र अहीर की खबर
नीमच मंडी में RTO विभाग की दस्तक
नीमच। प्रदेश के अलग-अलग जिलों में हुई दुर्घटनाओं के बाद नीमच जिला प्रशासन पुलिस विभाग एक्शन मोड में आया, और यातायात पुलिस द्वारा शहरभर में ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए लापरवाह वाहन चालकों पर कार्यवाही की। साथ ही उन्हें समझाईश भी दी। इसी क्रम में आरटीओं विभाग भी अब अलर्ट हो गया है, और कृषि उपज मंडी में विभागीय टीम पहुंची।
जानकारी के अनुसार गुरूवार दोपहर आरटीओं विभाग की टीम नीमच की कृषि उपज मंडी पहुंची। जिसके बाद यहां मौजूद लोडिंग आॅटों और टैंपों सहित अन्य वाहन चालकों में हड़कंप मच गया।
जानकारी में सामने आया है कि, आरटीओं विभाग ने यहां मौजूद एक ट्रक की जांच करने के साथ ही उसके दस्तावेज भी खंगाले, इस दौरान कमी पाई जाने पर विभाग द्वारा उस पर चालानी कार्यवाही की गई, इसी के बाद यहां मौजूद कई ऑटो और टैंपों चालकों की जांच भी की गई। वहीं कुछ ऑटो चालक कार्यवाही के डर से रफूचक्कर हो गए।