OMG ! ग्रामीण क्षेत्र में एक्टिव हुए युवा चोर, बीती रात दड़ौली गांव में दस्तक, चंद मिनटों में उड़ा ले गए ट्रैक्टर और ट्रॉली, देखने वाले रह गए दंग, डीकेन चौकी पहुंची शिकायत, पढ़े संजय नागौरी की खबर

ग्रामीण क्षेत्र में एक्टिव हुए युवा चोर

OMG ! ग्रामीण क्षेत्र में एक्टिव हुए युवा चोर, बीती रात दड़ौली गांव में दस्तक, चंद मिनटों में उड़ा ले गए ट्रैक्टर और ट्रॉली,  देखने वाले रह गए दंग, डीकेन चौकी पहुंची शिकायत, पढ़े संजय नागौरी की खबर

नीमच। जिले में दिनों-दिन चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है। अज्ञात चोर पहले तो आभूषणों और नगदी का घरों में घुसकर सफाया करते थे, लेकिन अब तो वाहनों और ट्रैक्टरों को भी बेखोफ निशाना बना रहे है। बीती रात कुछ ऐसा ही घटनाक्रम नीमच जिले के ग्राम दड़ोली से सामने आया है। जिसकी शिकायत पुलिस तक भी पहुंची है। 

दरअसल, बीती रात करीब 2.30 बजें दड़ोली गांव में चोरों ने दस्तक दी। वें दबे पांव शिक्षक राजू सोलंकी के घर के बाहर पहुंचे, और यहां खड़ा स्वराज 735 एफई ट्रैक्टर क्रमांक- एमपी.44.एबी.2644 को स्टार्ट किया, और ट्राॅली सहित मौके से लेकर फरार हो गए, इन अज्ञात चोरों की आयु 20 से 30 साल के बीच की बताई जा रही है। 

फिर जैसे ही राजू सोलंकी को घटना की जानकारी लगी, तो वें तुरंत डीकेन चैकी पहुंचे, और ट्रैक्टर-ट्राॅली चोरी की शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद चैकी प्रभारी विपिन मसीह अल सुबह करीब 8 बजे घटना स्थल पर पहुंचे, और निरीक्षण किया। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला, पुलिस मामले की जांच में गंभीरता से जुट गई है।