BIG NEWS : दुर्घटनाओं को रोकने के प्रयास में नीमच जिला पुलिस, डार्क स्पॉट पर लगेगी LED लाइट, कार्य शुरू, तो इन लापरवाह वाहन चालकों पर भी गिरी गाज, जेब हो गई ढीली, पढ़े खबर
दुर्घटनाओं को रोकने के प्रयास में नीमच जिला पुलिस
नीमच। जिले में एसपी अंकित जायसवाल, एएसपी नवलसिंह सिसोदिया, सीएसपी अभिषेक रंजन, उप पुलिस अधीक्षक यातायात सुश्री वैशाली सिंह के निर्देशन में बुधवार को थाना प्रभारी सुश्री उर्मिला चौहान, सुबेदार धर्मेंद्रसिंह, सूबेदार सोनू बड़गुर्जर द्वारा हाईवे स्थित डार्क स्पॉट भरभड़िया फंटे का भ्रमण किया गया। इस दौरान दुर्घटनाओं को कम करने के उपाय के अंतर्गत एलईडी लाईट लगाने के कार्य की पहल की, और एलईडी लाईट लगाने का कार्य प्रारंभ किया गया, जिससे पर्याप्त प्रकाश से वाहन चालकों को मार्ग पार करने में सुविधा होंगी और दुर्घटनाओ मे भी कमी आएगी।
साथ ही यातायात टीम द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान बिना हेलमेट वाहन चालकों के विरुद्ध 20 चालान बनाकर 6 हजार समन राशि, बिना सिट बेल्ट वाहन चालकों के विरुद्ध 06 चालान बनाकर 3 हजार समन राशि और अन्य वाहन चालको के विरूद्ध 08 चालान बनाये जाकर 4 हजार समन राशी वसूल की। इस प्रकार यातायात पुलिस नीमच द्वारा कुल 34 चालान बनाये जाकर 13 हजार रूपये राशि वसूल की। यातायात पुलिस आमजन से अपील करती है कि, यातायात नियमों का पालन करें।