NEWS- मेडिकल कॉलेज नीमच में हुआ वर्ल्ड एनाटॉमी डे का प्रोग्राम,देहदान के प्रति किया जागरूक,साथ ली शपथ, पढ़े खबर

मेडिकल कॉलेज नीमच में हुआ वर्ल्ड एनाटॉमी डे का प्रोग्राम

NEWS- मेडिकल कॉलेज नीमच में हुआ वर्ल्ड एनाटॉमी डे का प्रोग्राम,देहदान के प्रति किया जागरूक,साथ ली शपथ, पढ़े खबर

नीमच। वीरेंद्र कुमार सकलेचा शासकीय मेडिकल कालेज में आज वर्ल्ड एनाटोमी डे मनाया गया। इसी के अंतर्गत  समाज को देहदान के प्रति जागरूक भी किया गया। कार्यक्रम में आए सुरेन्द्र कुमार एरेन और आर के जैन ने अपना देह मृत्योपरांत वीरेंद्र कुमार सकलेचा शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय में दान देने लिए शपथ ली।

इन्होंने अपना मृत्युपरांत देहदान शपथ पत्र डीन डॉक्टर अरविन्द घनघोरिया एवं एनाटॉमी विभाग अध्यक्ष डॉक्टर फातिमा भोपाल वाला अली को प्रदान किया।

उनका ये कार्य न सिर्फ़ मेडिकल कालेज के छात्रों के अध्यापन और शोध के लिए मील का पत्थर साबित होगा बल्कि समाज को एक नई दिशा में ले जाएगा। देह दान की प्रकिया में लायस क्लब सेंट्रल मेंबर राजेंद्र जारोली की  भूमिका भी महत्वपूर्ण रही। जिनके अथक प्रयास से ये सब संभव हो पाया। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर इति मंत्री द्वारा किया गया।

तथा संपूर्ण कार्यक्रम में उपरोक्त फैकल्टी के साथ एनाटोमी विभाग के डॉक्टर मृदुल त्रिपाठी, डॉक्टर राहुल चौहान,डॉक्टर चंचल सापलय, डॉक्टर कृष्णा मौर्या सहित मैडिकल कालेज के डॉक्टर आदेश पाटीदार डॉक्टर आदित्य बैराड़ एवं डॉक्टर डी पी बघेल सहित समस्त डॉक्टर एवं छात्र उपस्थित थे ।इसमें कालेज के छात्रों ने रंगोली बना कर उत्साह जताया।