PROBLAM- पिपलियामंडी का ये गांव, जंहा के ग्रामीण है इस समस्या से परेशान, करी181 पर शिकायत भी दर्ज,जब पहुंचे इनके पास,तो दी ये जानकारी,और करी इसकी मांग,पढ़े नरेंद्र राठौर की खबर

पिपलियामंडी का ये गांव,

PROBLAM- पिपलियामंडी का ये गांव, जंहा के ग्रामीण है इस समस्या से परेशान, करी181 पर शिकायत भी दर्ज,जब पहुंचे इनके पास,तो दी ये जानकारी,और करी इसकी मांग,पढ़े नरेंद्र राठौर की खबर

पिपलियामंडी। मल्हारगढ़ तहसील के गांव बादरी में कई गांवों को जोड़ने वाली मुख्य सड़क की हालत जर्जर होने से ग्रामीण परेशान हो गए। जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने CM हेल्पलाइन पर भी की।

आज जब हिंदी ख़बरवाला संवाददाता नरेंद्र राठौर इस समस्या के सम्बन्ध में गांव बादरी पहुंचे जंहा गांव के रोशन शर्मा,गोपाल पाटीदार,दिलीप धनगर,महिपाल नायक,बलवंत सिंह (दोरवाड़ा),राहुल धनगर ने जानकारी देते हुए बताया कि सड़क के जर्जर होने के कारण आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

खासकर बरसात होने पर इस सड़क से होकर गुजरने में गिरने की संभावना बनी रहती है। दोपहिया वाहन चालक कई बार गिर गए है। कई राहगीर गिरकर गम्भीर घायल भी हो गए। इस सड़क में गड्ढों और गिट्टी के अलावा कुछ भी नजर नहीं आता है।

जबकि इस मार्ग पर अधिकांश तुरकिया,चिताखेडी,कामलिया,लसुडिया राठौर,दौरवाडा, आक्या पालरा,चोथखेड़ी,सहित कई ग्रामीणों का आना-जाना लगा रहता है। ये सड़क प्रधानमंत्री सड़क योजना में कई साल पहले बनी थी। लेकिन आज तक ना इसकी मरम्मत का कार्य नहीं हुआ और ना ही नए रूप में बनी है।  इसकी जिसकी शिकायत हम ग्रामीणों ने सीएम हेल्पलाइन पर की है और इस सड़क की निर्माण की मांग करी है।