NEWS : पूर्व सरपंच बापूलाल पाटीदार का दुखद निधन, पंच तत्व में विलीन, समाजजनों सहित जनप्रतिनिधियों ने दी श्रद्धान्जलदी, पढ़े खबर

पूर्व सरपंच बापूलाल पाटीदार का दुखद निधन

NEWS : पूर्व सरपंच बापूलाल पाटीदार का दुखद निधन, पंच तत्व में विलीन, समाजजनों सहित जनप्रतिनिधियों ने दी श्रद्धान्जलदी, पढ़े खबर

रामनगर। ग्राम पंचायत रामनगर के पूर्व सरपंच बापूलाल पाटीदार का गत दिवस दुखद निधन हो गया। वे 89वर्ष के थे। पाटीदार कुछ समय से अस्वस्थ रहे। पाटीदार ग्राम पंचायत रामनगर के प्रथम सरपंच रहे। उनके अच्छे कार्यों के चलते जनता ने उन्हें लगातार दो बार सरपंच बनाया। वे लगभग 20वर्षों तक ग्राम की ओर से नारकोटिक्स विभाग के मुखिया का दायित्व भी संभाला। 

स्वर्गीय पाटीदार वरिष्ठ अधिवक्ता रामलाल पाटीदार के बड़े भाई और अधिवक्ता विनोद पाटीदार के ताऊजी थे। आपकी शवयात्रा में क्षेत्रीय विधायक ओमप्रकाश सखलेचा, वरिष्ठ भाजपा नेता शांतिलाल पाटीदार मांडा, डीकेन नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष देवीलाल मुछारा, जनपद पंचायत जावद के सदस्य कालूराम पाटीदार लासूर सहित अनेक भाजपा नेता, कार्यकर्ता, पाटीदार समाज के अनेक सदस्य और ग्रामीण शामिल हुए। विधायक सखलेचा ने बापूलाल को अपनी श्रद्धांजलि में एक सरल व्यक्तित्व का धनी बताया।