BIG BREAKING : एमपी के CM डॉक्टर मोहन यादव पहुंचे नीमच, सांसद और विधायक सहित इन्होंने किया भव्य स्वागत, पढ़े खबर
एमपी के CM डॉक्टर मोहन यादव पहुंचे नीमच

नीमच। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव अभी-अभी नीमच पहुंचे। नीमच आगमन के दौरान जब वें हैलिपेड पर उतरे, तो नीमच-मंदसौर संसदीय क्षेत्र के सांसद सुधीर गुप्ता, नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार, जावद विधायक ओमप्रकाश सखलेचा, मनासा विधायक माधव मारू सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने सीएम यादव का गर्मजोशी से स्वागत किया। जिसके बाद वें वाहन के माध्यम से ऑफिसर मेश पहुंचेंगे।