BIG NEWS: इस काम की एवज में रुपयों की मांग, इतने में डील डन, फिर एडवोकेट ने की लोकायुक्त में शिकायत, आज मनासा तहसील कार्यालय में टीम की दबिश, और धरा गए विवेक बाबू...! रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा, T.I दीपक सेजवान का बड़ा खुलासा, पढ़े ये खबर
इस काम की एवज में रुपयों की मांग, इतने में डील डन
रिपोर्ट- अभिषेक शर्मा / मनीष जोलान्या
नीमच। उज्जैन लोकायुक्त की टीम ने नीमच जिले की मनासा तहसील में बड़ी कार्यवाही करते हुए एक अधिकारी के रीडर को हजारों रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफतार किया है।
इस संबंध में लोकायुक्त उज्जैन टीआई दीपक सेजवार ने जानकारी देते हुए बताया कि, बीते दिनों अधिवक्ता बलराम बैरागी द्वारा लोकायुक्त में एक शिकायत की गई थी। जिसमे उन्होंने बताया कि, तीन मकानों के कब्जे का पंचनामा दिलाने की एवज में मनासा तहसील कार्यालय में पदस्थ बाबू विवेक चौहान ने 18 हजार रूपये की रिश्वत की मांग की थी। फिर 15 हजार रूपये में बात तय हुई, और तीन हजार रूपये पूर्व में दे दिए। फिर दुसरी किश्त 12 हजार और देनी थी।
टीआई सेजवार ने बताया कि, इस पूरे मामले की शिकायत के बाद वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में टीम का गठन किया, और दुसरी बार में 12 हजार की राशि देते समय तहसील कार्यालय में दबिश दी गई। इस दौरान बाबू विवेक चौहान को 12 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफतार किया है। इस पूरी कार्यवाही में डीएसपी राजेश पाठक और टीआई दीपक सेजवार सहित कुल 12 सदस्यों की टीम शामिल है।
एक नजर यहां भी-
आवेदक बलराम बैरागी जो अधिवक्ता और बैंक एवं बंधन बैंक की तरफ से मकान कुर्की एवं कार्रवाई हेतु अधिकृत थे। जिनके द्वारा मनासा तहसील कार्यालय में कुछ मकान धारी के द्वारा बैंक की लोन नहीं भरने पर तीन मकान के बैंक के एवं तहसील कार्यालय के कार्रवाई के दौरान कुर्की आदेश एवं कब्जा दिलाने के एवज में तथा पंचनामा देने के एवज में कुर्की आमीन बाबू विवेक चौहान तहसील कार्यालय मानसा जिला नीमच के द्वारा 18 हजार रुपए की डिमांड की गई थी। जिस पर 15 हजार रुपए देने में सहमति बनी। 3 हजार आवेदक से आरोपी ने पहले ही ले लिए थे। बाकी 12 हजार आज आवेदक से आरोपी विवेक चौहान को रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा।