NEWS-अखाड़ा करतबों के साथ मनाया जाएगा देवनारायण जन्मोत्सव,25 जनवरी को जीरन में निकलेगा भव्य जुलूस.पढ़े खबर
अखाड़ा करतबों के साथ मनाया जाएगा देवनारायण जन्मोत्सव,
जीरन | प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी जीरन नगर में भगवान श्री देवनारायण का जन्मोत्सव 25 जनवरी को श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जाएगा। गुर्जर समाज के तत्वावधान में आयोजित इस जन्मोत्सव को लेकर नगर में तैयारियां जोरों पर हैं। आयोजन के दौरान भव्य शोभायात्रा, आकर्षक झांकियां और अखाड़ा करतब विशेष आकर्षण रहेंगे।

आयोजन समिति के अनुसार सुबह 9 बजे शोभायात्रा प्रतापगढ़ दरवाजा स्थित गुर्जर समाज के देवनारायण मंदिर से प्रारंभ होगी। शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों नया बस स्टैंड, सरदार पटेल चौराहा, नीमचोक होते हुए पुनः गुर्जरों के देवरे पहुंचेगी। शोभायात्रा में भगवान देवनारायण की सुसज्जित झांकी श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र रहेगी, वहीं अखाड़ा कलाकारों द्वारा हैरतअंगेज करतब प्रस्तुत किए जाएंगे।

शोभायात्रा के समापन पर देवरे में भगवान देवनारायण की महाआरती संपन्न होगी। इसके बाद श्रद्धालुओं को प्रसादी का वितरण किया जाएगा। आयोजन को लेकर समाजजनों में विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है।
आयोजन समिति ने समस्त नगरवासियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर धर्मलाभ अर्जित करें। इस दिन नगर में भक्ति, श्रद्धा और उत्साह का माहौल रहेगा।
