NEWS: पाइप लाइन बिछाने का कार्य, ग्राम दड़ौली में धुल के गुबार, ग्रामीण हो रहें परेशान, आखिर कब मिलेगा छुटकारा, पढ़े संजय नागौरी की खबर

पाइप लाइन बिछाने का कार्य

NEWS: पाइप लाइन बिछाने का कार्य, ग्राम दड़ौली में धुल के गुबार, ग्रामीण हो रहें परेशान, आखिर कब मिलेगा छुटकारा, पढ़े संजय नागौरी की खबर

दड़ौली। चंबल से पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए डाली जा रही पाइप लाइन ठेकेदार की लापरवाही के चलते ग्रामीणों के लिए खराब स्वास्थ्य और पेयजल समस्या का कारण बनती जा रही हैं। ठेकेदार द्वारा हठधर्मिता दिखाते हुए दोनो समस्याओं को हल नहीं किया जाकर जबरन बढ़ाया जा रहा है। धूल उड़ाई मशीन या पानी के टैंकर से छिड़काव और, पेयजल योजना के वाल दोनो समस्याओं को कुछ घंटो में हल कर सकते है। जल्द समाधान नहीं निकला तो धूल से  बीमारी और पेयजल संकट बढ़ने की उम्मीद है।

नीमच-सिंगोली सड़क मार्ग से लगा दड़ौली गांव लगभग एक किमी सड़क मार्ग पर बसा हुआ है। इसके एक और चंबल पेयजल योजना के पाइप लाइन बिछाने का कार्य तीन दिन से चल रहा है। आज तक आधे गांव में पाइप लाइन बिछाई जा चुकी है। इस रफ्तार को देखते हुए अभी तीन दिन और कार्य चलेगा। ऐसे में सड़क पर पड़ी हुई मिट्टी आने जाने वाले वाहनों से उड़कर निवासी ग्रामीणों, दुपहिया वाहन चालकों के लिए परेशानी बन रही है।

ठेकेदार द्वारा बताया कि, सड़क से मिट्टी हटाने की मशीन मंदसौर से किराए पर मंगाई जाएगी। जो कि एक ही दिन पूरे गांव में मिट्टी हटा देंगी। जिसके लिए ग्रामीणों को तीन दिन और धूल खाना होगी। यदि ठेकेदार द्वारा आज ही मशीन मंगवा ली जाती तो आधा गांव धूल की समस्या से छुटकारा पा लेता। आज सुबह एक टैंकर पानी के छिड़काव ने ग्रामीणों को कुछ घंटो के लिए उड़ती धूल से निजात दिलाई। लेकिन बाद में पानी का छिड़काव नही किया। 

ऐसी ही हठधर्मिता पेयजल लाइन के कनेक्शन में भी की जा रही हैं। मेन पाइप लाइन को जोड़ने,वाल लगाने जेसे छोटे कामों को भी बाद के लिए टाला जा रहा है।ऐसे में ग्रामीणों को सात दिन बाद पानी मिलने की संभावना है।आज तीन दिनों से पेयजल आपूर्ति बंद है। काम की गति,ठेकेदार की हठधर्मिता  को देखते हुए सात दिन तक पेयजल आपूर्ति बहाल नहीं हो सकेगी ।गर्मी के मौसम में इतने दिनो तक पेयजल आपूर्ति का ठप्प होना बड़ी समस्या है। ग्रामीणों ने जिले के जिम्मेदार अधिकारियों से तत्काल कार्यवाही करने की मांग की है।