NEWS: भण्डारी नेत्रालय के 40 वर्ष पूर्ण, मरीजों को 31 मई तक उपचार में रियायत, अल्प राशि देकर लें सकेंगे आपरेशन व उपचार का लाभ, पढ़े खबर

भण्डारी नेत्रालय के 40 वर्ष पूर्ण

NEWS: भण्डारी नेत्रालय के 40 वर्ष पूर्ण, मरीजों को 31 मई तक उपचार में रियायत, अल्प राशि देकर लें सकेंगे आपरेशन व उपचार का लाभ, पढ़े खबर

नीमच। अंचल के प्रसिद्ध भण्डारी नेत्रालय के नेत्र चिकित्सा सेवा के गौरवमयी 40 वर्ष पूर्ण होने पर आगामी 31 मई तक मरीजों को 40 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है। उक्त जानकारी देते हुए नेत्रालय के संस्थापक डॉ. आर के भण्डारी और डाॅ. आदित्य भण्डारी ने बताया कि नेत्र चिकित्सा में नीमच सहित मालवा-मेवाड़ अंचल में अपनी पृथक पहचान स्थापित कर चुके भण्डारी नेत्रालय ने 40 वर्ष पूर्ण होने पर मरीजों के लिए परामर्श शुल्क के अलावा नेत्र संबंधित जांचों और आपरेशन पर 40 प्रतिशत की रियायत दी जा रही है। अप्रैल और मई माह में इस छूट पर मरीज न केवल अपनी आंखों की जांच विश्व प्रसिद्ध मशीनों के जरिये करवा सकते हैं, साथ ही अत्याधुनिक मशीनों से आंखों संबंधी रोग का महानगरों की तुलना में अल्प राशि देकर आपरेशन व उपचार का लाभ ले सकते हैं। 

डाक्टर द्वय ने बताया कि, विश्व की सबसे सटीक मशीनों द्वारा मोतियाबिंद का आपरेशन, पर्दे की जांच व आपरेशन, कालापानी, रिफ्रेक्टिव लेंस सर्जरी, तिरछी आंखों की चिकित्सा अंचल में सिर्फ भण्डारी नेत्रालय पर उपलब्ध है। उदयपुर, इंदौर, अहमदाबाद और अन्य बड़े शहरों में आंखों का ईलाज जितना महंगा है, उससे कम राशि में आंखों संबंधित सभी जांच, उपचार और आपरेशन नीमच में हमारे यहाँ सफलतापूर्वक हो रहे हैं। 

उल्लेखनीय है कि, अपने दीर्घ अनुभव से डाॅक्टर आर के भण्डारी विगत 40 वर्षों से आंखों के मरीजों का दक्षता के साथ ईलाज और आपरेशन कर रहे हैं, वहीं उनके पुत्र डाॅक्टर आदित्य भण्डारी यूरोप से नेत्र चिकित्सा में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बाद बेंगलुरु, केरल, अहमदाबाद में रेटीना स़बंधी समस्या के निदान और सर्जरी में प्रशंसनीय सेवाएँ देकर अब नीमच में मालवा- मेवाड़ के नैत्र रोगियों को श्रेष्ठ चिकित्सा प्रदान करने में पूर्ण क्षमता के साथ लीन हैं।