NEWS : नवरात्रि पर्व, चीताखेड़ा क्षेत्र में गरबा उत्सव की धूम, माता की भक्ति में रमे भक्त, अब यहां मानेगी दुर्गाष्टमी और होगा हवन-पूजन, पढ़े आजाद मंसूरी की खबर

नवरात्रि पर्व, चीताखेड़ा क्षेत्र में गरबा उत्सव की धूम

NEWS : नवरात्रि पर्व, चीताखेड़ा क्षेत्र में गरबा उत्सव की धूम, माता की भक्ति में रमे भक्त, अब यहां मानेगी दुर्गाष्टमी और होगा हवन-पूजन, पढ़े आजाद मंसूरी की खबर

चीताखेड़ा। धर्म और आस्था का कोई अंत नहीं हैं, मां शक्ति है, समृद्धि है, स्थितरता है, असंख्य गुणों का केंद्र हैं।यह ममता और उर्जा की आराधना का पर्व हैं, शारदीय नवरात्र के 9 दिन आराधना आस्था और भक्ति के साथ ही साधना के दिन हैं। मां के भक्त इन दिनों ग्रामीण अंचलों में भी मां की भक्ति में लिन हैं, और इसी के साथ कोई निराहार तो कोई वास, उपवास तो कोई नंगे पैरों रहकर तो कोई गरबा नृत्य कर मां को रिझाने के प्रयास में लगे हुए हैं।

शारदेय नवरात्र का धार्मिक, आध्यात्मिक, लौकिक और शारिरिक दृष्टि से बडा महत्व हैं। चीताखेड़ा के कारा बावजी चौक, राजीव कालोनी, श्मशान घाट परिसर में कालका माता मन्दिर पर, बांकेश्वरी माता मन्दिर परिसर राबडिया, रामनगर, आसपुरा, महूडिया, हवाई अड्डे के पास स्थित बालाजी मंदिर परिसर में शारदीय नवरात्र पर्व के अवसर पर आराधिकाएं सज-धजकर विद्युत रोशनी में नहाया हुआ रंग-बिरंगे फूलों से सजा गरबा पंडाल में गरबा नृत्य कर मां शारदे को प्रसन्न करने में मशगूल हैं। 

वहीं नौ दिवसीय शारदीय नवरात्र के पांचवें दिन मंगलवार को आराधकों एवं आराधिकाओं ने एक से बढ़कर एक मां जगदम्बा के गीतों पर जमकर हेरत अंगेज गरबा नृत्य की प्रस्तुति दी। गरबा महोत्सव में श्रद्धालुओं की भीड़ गरबा पंडाल में देखने के लिए उमड़ रही है।

ग्राम राबडिया में मनेगी दुर्गाष्टमी, होगा हवन पूजन- 

ग्राम राबडिया गांव के बीचों बीच स्थित बांकेश्वरी माताजी मन्दिर पर 10 अक्टूबर 2024 गुरुवार को मनाई जाएगी दुर्गा अष्टमी। हवन-पूजन कर महाप्रसाद वितरण की जाएगी।