PANCHAYAT ELECTION : सावन में सरपंच चुनावों में घमासान, त्रिकोणीय मुकाबला यहां, उम्मीदवारों ने झोंकी ताकत, दिनेश पाटीदार खुलकर आये सामने, आरोपों की चर्चाओं पर लगाया विराम, समर्थक भी उतरे मैदान में, पढ़े ये खास खबर
सावन में सरपंच चुनावों में घमासान, त्रिकोणीय मुकाबला यहां, उम्मीदवारों ने झोंकी ताकत, दिनेश पाटीदार खुलकर आये सामने, आरोपों की चर्चाओं पर लगाया विराम, समर्थक भी उतरे मैदान में, पढ़े ये खास खबर
नीमच। त्रि-स्तरीय पंचायत चुनावों में मतदान की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है। वैसे-वैसे अब ग्राम पंचायतो में प्रत्याशी अपना पूरा दम-खम लगते हुए चुनावी मैदान में देखे जा रहे है, हमारी टीम भी लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में जमीनी हकीकत जानने को लेकर घूम रही है, और उम्मीदवारों की स्थति के साथ ही ग्रामीण मतदाता क्या सोचते है, और वे क्या चाहते है। ये सब खबरों के माध्यम से हम दिखाने की कोशिश कर रहे है।
इसी कड़ी में हमने सावन पंचायत को लेकर जमीनी स्तर प्रत्याशियो की स्थितियो को जाना, yahan तीन उम्मीदवार दशरथ गुर्जर, दिनेश पाटीदार ओर जीवन माली चुनावी मैदान में है, ग्रामीण चर्चाओं के अनुसार हमें जो पता चला था। उसमे पहले दिन मुख्य मुकाबले में दशरथ ओर जीवन नजर आये थे, और कुछ चर्चाओं के चलते दिनेश पाटीदार पिछड़े से दिखाई पड़े थे, लेकिन उन चर्चाओं पर खुद दिनेश पाटीदार ने सामने आकर अपना जवाब देने के साथ ही गांव की जनता का भरपूर समर्थन उनके साथ होने का दावा ठोक के किया है।
सरपंच प्रत्याशी दिनेश पाटीदार ने ये साफतौर पर कहा की जो जनपद चुनाव को लेकर आरोप मुझ पर चर्चाओं में लगाए गए है वे सरासर गलत है, चुनावी दौर में इस तरह से घटिया मानसिकता वाले लोग अफवाह फैला कर लोगो को भर्मित करने का प्रयास कर रहे है, लेकिन वे साफ नहीं हो पाएंगे, मेरा जीवन कांच की तरह साफ सुथरा है। किसी से कुछ छिपा नहीं है, और मुझे पूरा विश्वास है कि, सावन के मतदाता पूरी तरह मेरे साथ है, और सभी मिलकर मुझे इस चुनाव में अच्छे खासे वोटो से जिताएंगे ही।
वही गांव के ही सुरेश शर्मा का कहना है कि, दिनेश पाटीदार अच्छे घर परिवार से है, और वे लोगो की पहली पसंद भी है, विरोधी उनके बारे में लाख झूठ फैलाये, लेकिन हकीकत सब जानते है, अगर कोई आरोप लगता है, तो वो साबित कर दिखाए।