BIG NEWS : सृजन एक अनोखी पहल, मंदसौर में यूथ कनेक्ट कार्यक्रम संपन्न, अब 15 दिनों तक होंगे बालक-बालिकाओं के संरक्षण एवं सशक्तिकरण संबंधित कार्यक्रम, क्या है उद्देश्य...! पढ़े खबर

सृजन एक अनोखी पहल

BIG NEWS : सृजन एक अनोखी पहल, मंदसौर में यूथ कनेक्ट कार्यक्रम संपन्न, अब 15 दिनों तक होंगे बालक-बालिकाओं के संरक्षण एवं सशक्तिकरण संबंधित कार्यक्रम, क्या है उद्देश्य...! पढ़े खबर

मंदसौर। पुलिस महानिदेशक द्वारा सामुदायिक पुलिस व्यवस्था के अंतर्गत किशोर वर्ग के बालक-बालिकाओं के अपराध व अपराधिकता से संरक्षण तथा उनके व्यक्तित्व के सशक्तिकरण हेतु जिसके माध्यम से कमजोर वर्ग के बालक-बालिकाओं के संरक्षण, जेण्डर आधारित हिंसा तथा बाल हिंसा से मुक्त करने के उद्देश्य से सृजन- एक अनोखी पहल यूथ कनेक्ट कार्यक्रम का आयोजन प्रदेश के समस्त जिलों में करने हेतु निर्देशित किया गया है। 

इसी क्रम में मंदसौर जिले में सोमवार को एसपी अभिषेक आनंद के निर्देशन में घरेलू हिंसा से प्रभावित बालक-बालिकाओं के संरक्षण, जेण्डर आधारित हिंसा तथा बाल हिंसा से मुक्त करने हेतु 15 दिवसीय दिनांक- 19 मई से 02 जून तक सृजन एक अनोखी पहल यूथ कनेक्ट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य  किशोर वर्ग के कौशल विकास एवं शारीरिक दक्षता हेतु प्रशिक्षित कर किशोर सशक्तिकरण करना है। सृजन  दक्षता कार्यक्रम में जिले के विभिन्न विभागों की संयुक्त पहल है। जिसमें पुलिस विभाग, महिला बाल विकास विभाग, खेल विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग एवं जिले की अन्य सामाजिक संस्थाएं जैसे उड़ान संस्था एवं अन्य संस्थाओं के सहयोग से आयोजन किया गया। 

आयोजन के शुभारंभ कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि एसपी अभिषेक आनंद, एएसपी गौतम सोलंकी, एसडीओपी मंदसौर (ग्रामीण) श्रीमती कीर्ति बघेल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी गोविंद सिंह, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष उमराव सिंह जैन, जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी विजेंद्र सिंह देवड़ा, महिला एवं बाल विकास विभाग से सीडीपीओ B.R. मुजाल्दे जी एवं नियुद्ध गुरुकुल से मास्टर ट्रैनर प्रवीण भण्डारी, अपना घर बालिका आश्रय घर से वंदना गौर, उड़ान संस्था से कार्यकारी निदेशक संगीता कुंभकार, समन्वयक कुलदीप घावरी, टीम सदस्य सिमरन मालवीय, निशा, वंदना दाहिमा, अजय, ललिता लुहारिया, मंजू चौधरी उपस्थित रहे।