NEWS: अखिल भारतीय गोल्ड कप फुटबॉल स्पर्धा का पांचवा दिन, संघर्ष मय फाइनल मुकाबला, CRPF टीम रहीं विजेता, लक्ष्य फाउंडेशन द्वारा आयोजित ऐतिहासिक प्रतियोगिता का समापन, पढ़े खबर

अखिल भारतीय गोल्ड कप फुटबॉल स्पर्धा का पांचवा दिन

NEWS: अखिल भारतीय गोल्ड कप फुटबॉल स्पर्धा का पांचवा दिन, संघर्ष मय फाइनल मुकाबला, CRPF टीम रहीं विजेता, लक्ष्य फाउंडेशन द्वारा आयोजित ऐतिहासिक प्रतियोगिता का समापन, पढ़े खबर

नीमच। लक्ष्य फाउंडेशन द्वारा शहर के राजेंद्र प्रसाद स्टेडियम में अखिल भारतीय गोल्ड कप फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 18 मार्च को दूधिया रोशनी में किया गया। जिसमें देश की जानी-मानी टीमों ने हिस्सा लिया। अतिथियों में विधायक दिलीप सिंह परिहार, वरिष्ठ भाजपा नेता संतोष चोपड़ा, नगर पालिका अध्यक्ष स्वाती गौरव चोपड़ा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनिल चौरसिया, नगर पालिका उपाध्यक्ष प्रतिनिधि कुंवर करण सिंह परमाल, सीआरपीएफ आईजीपी संदीप दत्ता डिप्टी कलेक्टर संजीव साहू, सीआरपीएफ कमांडेड वेद प्रकाश, दशपुर एक्सप्रेस के रविंद्र गोयल, समाजसेवी गोपाल गर्ग जीजी, अभिभाषक संघ के अध्यक्ष एडवोकेट मनीष जोशी आदि शामिल हुए, जिन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फुटबॉल प्रतियोगिता को प्रारंभ करवाया।

फायनल मैच सांय 8 बजे सीआरपीएफ जालंधर और एमआईजी बेंगलुरु आर्मी  के मध्य खेला गया। मैच प्रारंभ होने पर दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने ने काफी संघर्षमय मुकाबले में अपने उम्दा खेल का प्रदर्शन किया। सीआरपीएफ जालंधर ने एमआईजी बेंगलुरु को 2-0 से पराजित कर फाइनल अपने नाम किया। कई वर्षों बाद हजारों दर्शकों से भरे स्टेडियम में खेले गए, इस कश्मश मुकाबले में निर्धारित समय तक दोनों टीम कोई गोल नहीं कर सकी। अंत में 15-15 मिनट का अतिरिक्त समय निर्णायक ने दिया। जिसमें सीआरपीएफ दो गोल कर स्पर्धा की विजेता बनी। मेंच समाप्ति पश्चात अतिथियों ने खिलाड़ियों का सम्मान किया। 

फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच सीआरपीएफ के गोल कीपर इंद्रजीत सिंह रहे। जिन्हें ट्रॉफी प्रदान कर  सम्मानित किया। खेल प्रेमियों ने अनेक इनामो की बारिश की। सतरंगी आतिशबाजी भी खेल के साथ चलती रही, इस मैच में मुख्य निर्णायक सदानंद ठाकुर जबलपुर, एआर अतुल तिवारी, राधेश्याम शर्मा छिंदवाड़ा, फोर्थ ऑफिसर मोहम्मद रईस भाई नीमच, कमिश्नर शाहरुख कुरेशी थे।

फुटबॉल मैच में विजेता टीम को 1 लाख 51 हजार, उपविजेता टीम को 1 लाख 11 हजार अरुल अशोक अरोड़ा की ओर से नगद पुरस्कार एवं स्वर्गीय ओपी साहू की स्मृति में परिवार की ओर से गोल्ड प्लेटेड ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। मैन ऑफ़ द मैच सीआरपीएफ के जसप्रीत सिंह रहे। मेन ऑफ द मैच विजेता खिलाडी को गंगाराम अहीर की स्मृति में अर्जुन सिंह अहीर काका द्वारा ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। इस मैच में मुख्य निर्णायक अतुल तिवारी, ए.आर राघवेंद्र शर्मा रवि परमार इंदौर थे। 

मैच में कामेंट्री विनोद नागदा, निर्मल देव नरेला, धर्मेंद्र साहू, लक्ष्मी नारायण लाला सफा द्वारा की। अतिथियों का स्वागत लक्ष्य फाउंडेशन पदाधिकारीयों  द्वारा चुनरी स्मृति चिन्ह ट्रॉफी प्रदान कर किया गया। फुटबॉल मैच में पहली बार महिला दर्शक भी बड़ी संख्या में सहभागी बनी। फुटबॉल प्रतियोगिता का सीधा प्रसारण नीमच लाइव स्टूडियो से किया गया। उक्त जानकारी लक्ष्य फाउंडेशन के राजीव मोता, सुरेश गोविंदानी, अक्षय गोयल दीपक गिदवानी, दीपक बंसल और गौरव वधवा द्वारा संयुक्त रूप से दी गई।

तिरंगे व  राष्ट्रीय गान को दिया सम्मान- 

प्रतियोगिता के शुभारंभ पर खिलाड़ियों मैच रेफरी एवं लक्ष्य फाउंडेशन के पदाधिकारी सदस्यों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा  व विजेता, उपविजेता ट्रॉफी हाथों में लेकर परेड के रूप में मैदान पर प्रदर्शन किया। इस अवसर पर अतिथियों उपस्थिति में भी राष्ट्रीय गीत जन गण मन भी गया गया। इसके सम्मान में स्टेडियम में उपस्थित सभी लोग खड़े रहे। खेल परेड में विधायक दिलीप सिंह परिहार स्वाती गौरव चोपड़ा, सहीत बड़ी संख्या में खिलाड़ी सहभागी बने।