NEWS : शिक्षक दिवस, इनरव्हील डायमंड ने किया शिक्षिकाओं का सम्मान, स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र किए भेंट, कार्यक्रम में किसने क्या कहां, पढ़े खबर
शिक्षक दिवस

नीमच। इनरव्हील क्लब ऑफ नीमच डायमंड द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक सहकार भवन पर भव्य शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिले की चिन्हित विद्यालयों से आई कुल 35 शिक्षिकाओं का सम्मान शाल, श्रीफल, स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र भेंट कर किया गया। इनरव्हील नेशन बिल्डर अवार्ड से शासकीय प्राथमिक विद्यालय खड़ावदा के अध्यापक दशरथसिंह राठोर का विशेष सम्मान किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष पूजा गर्ग ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में क्लब द्वारा गोद लिए हुए स्कूल की अध्यापिका शिप्रा जैन उपस्थित रही। समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ। क्लब अध्यक्ष पूजा गर्ग ने स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत करते हुए शिक्षकों की महत्ता पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि शिप्रा जैन ने अपने संबोधन में कहा, कि शिक्षक समाज के पथ प्रदर्शक होते हैं। वे बच्चों के जीवन में संस्कार, शिक्षा और अनुशासन का बीजारोपण करते हैं। समाज की प्रगति में शिक्षकों की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर सम्मानित शिक्षिकाओं ने भी अपने अनुभव साझा किए और इनरव्हील डायमंड क्लब के इस आयोजन की सराहना की।
इस मौके पर क्लब से अन्नपूर्णा शर्मा, शिवांगी जैन, हिना बदलानी, पलक खण्डेलवाल, दिशा सैनी, लक्ष्मी शर्मा, रिंकू प्रजापति, दीपिका खण्डेलवाल, रिंकी पंजवानी, जयंती एनिया, प्रियंका नागदा, अदिति चण्डक मंच संचालन क्लब उपाध्यक्ष रिंकी तापड़िया ने किया तथा अंत में क्लब की ओर से आभार दिव्या जैन ने व्यक्त किया।