NEWS : सोयाबीन फसल पर पीला मोजैक रोग का प्रकोप, किसानों की बढ़ी चिंता, तो प्रशासन हुआ अलर्ट, टीम ने शुरू किया सर्वे, पढ़े खबर

सोयाबीन फसल पर पीला मोजैक रोग का प्रकोप

NEWS : सोयाबीन फसल पर पीला मोजैक रोग का प्रकोप, किसानों की बढ़ी चिंता, तो प्रशासन हुआ अलर्ट, टीम ने शुरू किया सर्वे, पढ़े खबर

रिपोर्ट- नरेंद्र राठौर 

मन्दसौर। ज़िले के मल्हारगढ़ क्षेत्र के पिपलियामंडी में किसानों की मेहनत पर पीला मोजैक रोग कहर बनकर टूटा है। सोयाबीन की फसल में इस रोग के फैलाव से उत्पादन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। हालात की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम स्वाति तिवारी व तहसीलदार ब्रजेश मालवीय के निर्देश पर पटवारी विकेश पाटीदार सहित कृषि विभाग की संयुक्त टीमें नुकसान का आंकलन करने खेतों में पहुंची। टीम ने टीलाखेड़ा सहित कई गांवों के खेतों का निरीक्षण कर किसानों से बात की। 

किसानों ने बताया कि इस रोग से फसल में अफलन हो गई है, जिससे जो लागत लगाई थी, वह भी निकलना मुश्किल हो रहा है। किसान अशोक उणियारा, गोरीशंकर माली, लक्ष्मीनारायण माली, भेरूलाल सोलंकी, बालूराम माली, भवरलाल सोलंकी, जगदीश देवड़ा व अशोक माली ने बताया कि उनकी मेहनत और निवेश पर पानी फिर गया है। फसल की हालत देखकर किसानों में गहरी चिंता व्याप्त है और अब वे सरकारी मुआवज़े व राहत की उम्मीद कर रहे हैं।