NEWS : जाजू कन्या महाविद्यालय में दो दिवसीय सेमिनार सम्पन्न, छात्राओं को NIS के प्रतिनिधि अनुराग सक्सेना ने किया संबोधित, पढ़े खबर
जाजू कन्या महाविद्यालय में दो दिवसीय सेमिनार सम्पन्न

नीमच। श्री सीताराम जाजू शासकीय कन्या महाविद्यालय में नेशनल इन्स्टीट्यूट ऑफ सेक्यूरिटी मार्केट (NISM) द्वारा प्रायोजित वित्तीय जागरूकता पर दिनांक 16 एवं 17 जनवरी 2025 को 02 दिवसीय सेमिनार महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एन.के. डबकरा के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ।
सेमिनार के मुख्य वक्ता NIS के प्रतिनिधि अनुराग सक्सेना ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि, वित्तीय जागरूकता का अर्थ आम व्यक्ति एवं निवेशकों को निवेश से जुड़ी नवीनतम जानकारी देकर उन्हें वित्तीय रूप से जागरूक करना है। सक्सेना ने निवेश के विभिन्न तरीकों को सरल भाषा में समझाते हुए वर्तमान में बढ़ते हुए वित्तीय धोखाधड़ी से बचने के विभिन्न तरीकों के संबंध में जागरूक किया। उन्होंने प्रतिभूति बाजार, प्रायमरी मार्केट, सेकण्डरी मार्केट, डी.मेट अकाउन्ट, ऑनलाईन ट्रेडिंग, म्यूचुअल फण्ड और एस.आई.पी. आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
सेमिनार में अर्थशास्त्र विभाग के प्राध्यापक डॉ. पी.सी. रांका ने बताया कि, निवेश जागरूकता कार्यक्रम से निवेशकों को निवेश से जुड़े सही फैसले लेने में मदद करने के साथ निवेशकों को निवेश से जुड़े धोखों से बचाया जाता है। एक्समार्ट निवेशक निवेश के जोखिम और लाभ को समझने के बाद सही दिशा में निवेश करने का निर्णय लेता है।
वाणिज्य विभाग के प्राध्यापक डॉ. अलकेश जायसवाल ने बताया कि, वित्तीय जागरूकता से वित्तीय लक्ष्यों को हासिल करने में मदद मिलने के साथ एक जिम्मेदार उपभोक्ता बनने में मदद मिलती है। सेमिनार में बड़ी संख्या में उपस्थित छात्राओं के साथ वाणिज्य विभाग के प्राध्यापक डॉ. एम.एस. सलूजा, अतिथि विद्वान डॉ. रेखा पंवार एवं कु. माधुरी सोनी उपस्थित थी। सेमिनार के प्रारम्भ में डॉ. जायसवाल ने मुख्य वक्ता अनुराग सक्सेना का परिचय देते हुए स्वागत उद्बोधन दिया। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन डॉ. पी.सी. रांका ने किया।