BIG NEWS : भारत बंद पर बड़ा अपडेट, नीमच जिला पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, आम जनता से अपील भी, आप भी इन बिंदुओं पर करें गौर, वरना हो सकती है वैधानिक कार्यवाही, पढ़े खबर
नीमच जिला पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
नीमच। 21 अगस्त को भारत बंद को लेकर देश के कई राज्यों से तोड़फोड़ और आगजनी के साथ बाजार बंद होने जैसी खबरे सामने आई है। जिसे लेकर मध्य प्रदेश सरकार के साथ ही नीमच जिला पुलिस भी हाई अलर्ट पर है। इसी को लेकर नीमच जिला पुलिस कप्तान अंकित जायसवाल के निर्देशन पर पुलिस ने एडवाईजरी जारी करते हुए आम जनता से अपील भी की है।
यह मुख्य बिन्दू-
1. नीमच पुलिस आम जनता से दिनांक 21 अगस्त को संभावित भारत बंद के दौरान जिले की सामाजिक समरसता एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील करती है।
2. भारत बंद के दौरान किसी भी तरह की गैर कानूनी गतिविधियो का हिस्सा न बर्ने और ऐसा कोई कार्य न करें जिससे कि नीमच जिले की शांति व्यवस्था भंग हो।
3. शांति व भाईचारे के माहौल को कायम रखने हेतु अफवाहो पर ध्यान न दें एवं कानून वयवस्था बनाये रखने में नीमच पुलिस का सहयोग करें।
4. सोशल मीडिया जैसे व्हाट्सएप, फेसबुक, इन्स्टाग्राम, एक्स आदि पर जाति धर्म संप्रदाय या वर्ग विशेष के विरुद् उत्तेजनात्मक भडकाने वाले आपत्तिजनक पोस्ट न करें।
5. 21 अगस्त को भारत बंद के दौरान किसी व्यक्ति द्वारा व्यवसायिक प्रतिष्ठान दुकान आदि को जबरजस्ती बंद न कराया जाए। यह अपराध की श्रेणी में आता है।
6. नीमच पुलिस सदैव आपकी सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये तत्पर है। किसी भी प्रकार की अफवाह अथवा भ्रामक पोस्ट से बचे एवं नीमच पुलिस का सहयोग करें।
7. पुलिस कन्ट्रोल रूम नीमच 07423-228000 एवं 7049101042 नीमच पुलिस आम जनता से शान्ति एवं सहयोग की अपील करती है