NEWS: युवा उत्सव, इस महाविद्यालय में जिला स्तरीय शास्त्रीय एकल वादन परकुशन एवं नान परकुशन प्रतियोगिता संपन्न, ये रहें विजेता, पढ़े खबर
युवा उत्सव, इस महाविद्यालय में जिला स्तरीय शास्त्रीय एकल वादन परकुशन एवं नान परकुशन प्रतियोगिता संपन्न, ये रहें विजेता, पढ़े खबर
नीमच। बालकवि बैरागी महाविद्यालय कनावटी में शास्त्रीय एकल वादन परकुशन एवं नान परकुशन विधा हुई। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, शासकीय कन्या महाविद्यालय एवं बालकवि बैरागी महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के प्राचार्य डॉ. सुरेंद्र शक्तावत, युवा उत्सव प्रभारी प्रो.विनीता डावर व निर्णायक गण ने दीप प्रज्वलित कर किया। निर्णायक की भूमिका में विजय खंडेलवाल हारमनी ग्रुप एवं रिंकू राठौर रहें। आज की विधा के संयोजक प्रो. सुरेंद्र पांडे थे।
प्रतियोगिता में पीजी कॉलेज नीमच के बीबीए द्वितीय वर्ष के छात्र यशवंत मालवीय ने एकल वादन नोन परकुशन मैं प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं बालकवि बैरागी महाविद्यालय के बी.कॉम तृतीय वर्ष के छात्र आदित्य शर्मा ने एकल वादन परकुशन में प्रथम स्थान प्राप्त किया। संस्था प्राचार्य सुरेंद्र शक्तावत ने अपने उद्बोधन में कहा कि विजेता प्रतिभागी उज्जैन में होने वाली संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेकर नीमच जिले का नाम रोशन करेंगे।
इस अवसर पर प्रो.हेमंत प्रजापति, प्रो.अवधी जैन, प्रो.संतोष पाराशर, प्रो.रवि चौरसिया, प्रो.चंद्रकांत गौड़, प्रो.अमित अहीर, प्रो.अनूप चौधरी, प्रो.कपिल पाटीदार, प्रो.भावना गोयल, प्रो.गुलाम हुसैन आदि उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन डॉ.श्रद्धा आर्य द्वारा किया गया एवं युवा उत्सव प्रभारी प्रो.विनीता डावर ने आभार व्यक्त किया!उक्त जानकारी केतन खंडेलवाल ने दी।