BREAKING NEWS : MP निकाय चुनावो का बजा बिगुल,प्रदेश में 2 चरणों में होंगे चुनाव,राज्य निर्वाचन आयोग ने की घोषणा,पढ़े ये खबर
MP निकाय चुनावो का बजा बिगुल,प्रदेश में तीन चरणों में होंगे चुनाव,राज्य निर्वाचन आयोग ने की घोषणा,
भोपाल। नगरीय निकायों के वार्ड, नगर पालिका और नगर परिषद के अध्यक्ष पदों का आरक्षण होने के बाद अब राज्य निर्वाचन आयोग ने नगरीय निकाय चुनाव को लेकर भी अपनी तैयारी कर ली है। ऐसे में आज आयोग की और से प्रेसवार्ता करते हुए राज्य निर्वाचन आयुक्त BP सिंह ने निकाय चुनावो के कार्यक्रमों की घोषणा कर दी है जिसके तहत प्रदेश में 2 चरण में चुनाव होंगे,जिसमे पहला चरण 6 जुलाई तो दूसरा चरण 13 जुलाई को होंगे,पहले चरण में 11 निगम,36 नगर पालिका परिषद् 133 शामिल होगी जबकि में दूसरे चरण में निगम 5 , 40 नगर पालिका,169 परिषद् शामिल होगी,जबकि अभ्यर्थी नामांकन की तारीख 11 जून से अंतिम तारीख १८जुन होगी जबकि नाम वापसी की तारीख 22 जून रहेगी,पहले चरण की मतगड़ना 17 जुलाई तो दूसरे चरण की मतगड़ना 18 जुलाई को संपन्न हो जाएगी ,मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक का होगा,वही चुनावो की तारीख घोषित होने के बाद निकाय क्षेत्रों में भी अब आदर्श अंचार संहिता लागु हो गई है जोकि १८ जुलाई तक रहेगी ,
गौरतलब है की एक दिन पहले ही जहा नगर निगम सहित नगर पालिका ओर नगर परिषदों के अध्यक्ष पद के आरक्षण हुए ही थे की आज आयोग ने निकाय चुनावो की घोषणा भी कर डाली है ऐसे में अब चुनाव लड़ने वाले लोगो में भी हलचल तेज हो गई है वही पार्टिया भी अब अपनी सक्रियता बढ़ाते हुए अपने अपने उम्मीदवारों को लेकर जल्द मंधन ओर चुनावी रणनीति पर काम करना शुरू करेंगे,