BIG NEWS : फर्जी क्राईम ब्रांच इंस्पेक्टर बने, और महिला को 40 घंटो तक किया डिजिटल अरेस्ट, फिर कर डाली लाखों की ठगी, जब हरकत में आई बिरलाग्राम थाना पुलिस, तो हुआ वारदात का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार, पढ़े खबर

फर्जी क्राईम ब्रांच इंस्पेक्टर बने

BIG NEWS : फर्जी क्राईम ब्रांच इंस्पेक्टर बने, और महिला को 40 घंटो तक किया डिजिटल अरेस्ट, फिर कर डाली लाखों की ठगी, जब हरकत में आई बिरलाग्राम थाना पुलिस, तो हुआ वारदात का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार, पढ़े खबर

उज्जैन। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) मयूर खण्डेलवाल (भा.पु.से.) एवं नगर पुलिस अधीक्षक नागदा विक्रम अहिरवार (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में थाना बिरलाग्राम पुलिस टीम ने सायबर फ्रॉड एवं गंभीर अपराध का पर्दाफाश कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

फरियादिया सरोज माली पति कुन्दनलाल माली (50) निवासी वसंत विहार कॉलोनी, नानाखेड़ा उज्जैन ने थाना बिरलाग्राम पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि, आरोपी राजेश उर्फ राज ने अपनी महिला साथी एवं एक अन्य व्यक्ति के साथ मिलकर क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर बनकर फोन लगाया और जेल में डालने एवं नागदा से उठवाने की धमकी देकर कुल 5 लाख 09 हजार अवैध रूप से वसूल लिए। 

फरियादीया नें बताया कि, दिनांक- 12.08.2025 को शाम 06 बजे आरोपियों द्वारा फर्जी क्राईम ब्रांच इंस्पेक्टर बनकर दिनांक- 14.08.2025 तक के बीच कुल 40 घंटो तक महिला को डिजिटल अरेस्ट कर महिला के साथ ठगी की घटना को अंजाम दिया था। प्रकरण पर थाना बिरलाग्राम में अपराध क्रमांक 220/2025 धारा 308 (2), 319 (2), 318 (4), 61 (2), 3 (5) बीएनएस एवं 66 (D) आईटी एक्ट के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही-

- घटना गंभीर प्रकृति एवं सायबर फ्रॉड से संबंधित होने के कारण वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में विशेष पुलिस टीम गठित की। सायबर सेल की तकनीकी सहायता से आरोपियों के मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल एवं लोकेशन प्राप्त की।

- थाना बिरलाग्राम टीम ने आरोपी राजेश उर्फ राज को ग्राम गुणावद से गिरफ्तार किया। उससे एक लाख नगदी एवं घटना में प्रयुक्त मोबाइल बरामद किए गए।

- आरोपी बलराम जाट निवासी ग्राम गुणावद को गिरफ्तार कर उससे 89 हजार नगदी एवं मोबाइल जप्त किया गया।

- बाद में आरोपिया युक्ति बैरागी निवासी नेहरू नगर, रतलाम को गिरफ्तार कर उससे 1 लाख नगदी एवं मोबाइल बरामद किए गए।

- अब तक की कार्यवाही में कुल 2 लाख 89 हजार नगदी एवं 03 मोबाइल जप्त किए गए है। शेष मशरुका की बरामदगी हेतु पुछताछ जारी है।

गिरफ्तार आरोपी- 

कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम ने आरोपी राजेश उर्फ राज पिता जगदीश जाट (25) निवासी ग्राम बुरानाबाद, हाल ग्राम गुणावद, बलराम जाट पिता वरदीराम जाट (32) निवासी ग्राम गुणावद और युक्ति बैरागी पिता प्रमेन्द्र बैरागी (25) निवासी नेहरू नगर, रतलाम को गिरफ्तार किया है। 

कार्यवाही में मुख्य भूमिका- 

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक धनसिंह नलवाया थाना प्रभारी खाचरौद, उपनिरीक्षक जितेन्द्र पाटीदार थाना प्रभारी बिरलाग्राम, उनि. प्रतीक यादव (सायबर सेल) एवं टीम, सहा. उपनिरीक्षक भुरिया मोहरे, प्र.आर. गणेश पाल, प्र.आर. गोपाल चावला, म. प्र.आर. शर्मिष्ठा शुक्ला, आर. हेमराज गुर्जर, आर. संदीप यादव, आर. चेतन जायसवाल, आर. महेश परमाल का सरहानीय योगदान रहा।