NEWS: नववर्ष पर भव्य भजन संध्या का आयोजन, नागदा बना खाटू धाम, मशहूर गायकों ने बांधा समां, अब 10 जनवरी को भी ये भव्य आयोजन, पढ़े खबर
नववर्ष पर भव्य भजन संध्या का आयोजन, नागदा बना खाटू धाम, मशहूर गायकों ने बांधा समां, अब 10 जनवरी को भी ये भव्य आयोजन, पढ़े खबर
रिपोर्ट- बबलू यादव
नागदा। श्री श्याम दरबार गवर्नमेंट कॉलोनी में नव वर्ष एकादशी के अवसर पर आमंत्रित सूरत गुजरात की प्रसिद्ध पूनम चोपड़ा ने अपनी सुमधुर आवाज में श्याम परिवार द्वारा आयोजित ग्यारस की रात बाबा से बात आयोजन में भक्तों पर श्याम अमृत की वर्षा की। छप्पन भोग धरा कर बाबा की ज्योत जलाई। प्रत्येक एकादशी पर बाबा की ज्योत जलाकर नवीन श्याम मंदिर परिसर गवर्नमेंट कॉलोनी में कीर्तन का आयोजन किया जाता है। नगर के प्रसिद्ध भजन प्रवाहक पंडित भुवनेश्वर शर्मा, पूनम चोपड़ा सूरत, दिलीप सिसोदिया दिलबर, अनिल शर्मा, मुकेश शर्मा, योगेश राय एवं लकी भाई ने अपने अनमोल भजनों की प्रस्तुति देकर बाबा श्याम को रिझाया। देर रात तक श्याम प्रेमियों ने बाबा की भक्ति में भजनों की जुगलबंदी का आनंद लिया।
पंकज नामदेव ने बताया कि, 10 जनवरी से श्याम दरबार गवर्नमेंट कॉलोनी में सूरत गुजरात की प्रसिद्ध टीम द्वारा नानी बाई का मायरा की सुंदर प्रस्तुति दी जाएगी। जिसमें नगर के सभी श्याम प्रेमी व धर्म प्रेमी जनता सादर आमंत्रित हैं। एकादशी के अवसर पर श्याम मंदिर समिति एवं श्याम परिवार द्वारा आगंतुक अतिथि जनप्रतिनिधि का स्वागत किया गया। इस अवसर पर श्याम प्रेमी मंजू शर्मा एवं सत्यनारायण जोशी का जन्मदिन भी मनाया गया तथा जगन्नाथ पुरी यात्रा से लौटे निलेश एवं वर्षा मेहता दंपति का स्वागत किया गया।
दिलीप सिंह शेखावत पूर्व विधायक, तेज बहादुर सिंह चौहान, राजेश गगरानी, सुभाष गगरानी, मुकेश ठाकुर आदि ने शिरकत की। योगेश राय के नानी बाई के भात भरने का भजन सुनकर भक्त भाव विभोर हुए। सूरत की प्रसिद्ध पूनम चोपड़ा ने नागदा के भजन प्रवाहक और श्याम परिवार की भूरी भूरी सराहना की और कहां की नागदा के सिंगर किसी भी बड़े सिंगर से कम नहीं है। श्याम परिवार के हनुमान प्रसाद शर्मा, महेंद्र शर्मा, पंकज नामदेव, पंकज अग्रवाल, राधा पांचाल, निलेश मेहता, महेश झंवर, मनोहर पाराशर, मंजू शर्मा आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन दिलीप सिसोदिया दिलबर ने किया।