NEWS: नीमच जिले में बेमौसम बरसात, काले सोने की फसल पर असर, काश्तकारों के माथे पर चिंता की लकीरे, अब कुछ यूं कर रहें देखभाल, पढ़े खबर
नीमच जिले में बेमौसम बरसात
रिपोर्ट- मनीष जोलान्या
मनासा। शनिवार अल सुबह शुरू हुई बेमौसम बारिश से मनासा तहसील के अफीम काश्तकारों की खड़ी फसल जमीन में औंधे मुंह गिर पड़ी। इस दौरान अफीम डोडों में चीरा लगाकर दूध को इकट्ठा करने के लिए छोड़ा गया था, जो बेमौसम की बरसात से धुल कर बह गया। अफीम की फसल में हुए नुकसान से क्षेत्र के किसानों की चिंता बढ़ा दी है। क्षेत्र में लंबे समय से मौसम के बदलाव के चलते अफीम की खड़ी फसल में खांखरिया रोग आने लगा है। जिसमे पौधे पीले पड़ कर सूख जाते हैं।
सफेद मस्सी, काली मस्सी रोगों से किसानों की चिंता पहले से ही बढ़ी हुई थी। ऊपर से बेमौसम आंधी और बरसात ने किसानों के सामने दोहरा संकट खड़ा कर दिया। वही शनिवार को अल सुबह मनासा कृषि उपज मंडी में बेचने हेतु लाई गई उपज टीन शेड में जगह खाली ना होने के कारण खुल्ले मैदान में खाली कर दी ।अचानक हुई तेज बेमौसम बारिश के कारण खुल्ली पड़ी किसानो की उपज भीग गई।