BIG NEWS : मोजैक रोग से बर्बाद हुई फसले, तो किसान में पनप रहा आक्रोश, लगाया सोयाबीन का ढेर, और कर दिया आग के हवाले, मामला पिपलियामंडी क्षेत्र का, पढ़े खबर
मोजैक रोग से बर्बाद हुई फसले

रिपोर्ट- नरेंद्र राठौर
पिपलियामंडी। क्षेत्र के गांव काचरिया चंद्रावत में किसान सुखलाल मेघवाल ने अपनी सोयाबीन की फसल को आग के हवाले कर दिया। जानकारी के अनुसार सुखलाल की दो बीघा सोयाबीन की फसल मोजैक रोग की चपेट में आने से पूरी तरह से बर्बाद हो गई थी। निराश और दुखी किसान ने बुधवार को खेत फसल को आग लगाकर नष्ट कर दिया।
ग्रामीणों ने बताया कि इस वर्ष क्षेत्र में मोजैक रोग तेजी से फैल रहा है, जिससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। किसान सुखलाल ने कहा कि फसल में लागत तो पूरी तरह डूब गई, ऊपर से कर्ज चुकाने की चिंता अलग है। इस घटना के बाद ग्रामीणों ने सरकार से प्रभावित किसानों को उचित मुआवजा और राहत देने की मांग की है।