BIG NEWS: CM मोहन यादव के नीमच पहुंचने से पहले चौका देने वाला मामला, फौजी ने कह दी मुख्यमंत्री के सामने आत्मदाह की बात, सौंपा पत्र, आखिर क्यों परेशान है देश का जवान...! जीरन क्षेत्र से जुड़े तार, पढ़े खबर
CM मोहन यादव के नीमच पहुंचने से पहले चौका देने वाला मामला
नीमच। जिला कलेक्टोरेट कार्यालय में एक फौजी ने जिला कलेक्टर के नाम एक पत्र दिया है। जिसमे उसने प्रदेश के मुख्यमंत्री के समक्ष आत्मदाह करने की बात कहीं है।
पत्र में फौजी ने लिखा है कि, प्रार्थी फौजी भगतसिंह पिता ओम प्राकश जाट निवासी ग्राम हरवार, तहसील जीरन का निवासी होकर श्रीमान के समक्ष यह आवेदन प्रस्तुत कर रहा हूं...! प्रार्थी के घर के सामने विपक्षी द्वारा जानबुजकर भुमाफिया द्वारा भूमि पर रास्ता व भूमि को हड़पने की मंसा से रजिस्ट्री कही और की करवा कर चतुर्थ सीमा घर के सामने की लिखवा कर जबरन कब्जा किया जा रहा है। जिसकी शिकायत प्रार्थी द्वारा तहसील कार्यालय में की गई, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नही हुई। तहसीलदार द्वारा कहा जाता है, मैं कुछ नहीं कर सकता।
फौजी भगतसिंह ने आगे बताया कि, भारतीय सेन में पदस्थ होने से कुछ समय का अवकाश लेकर घर आता है किन्तु उक्त समय में भी दस तरह के कार्य में व्यस्ता होने से परिवार को समय नहीं दे पाता। इस बार का अवकाश भी तहसील कार्यालय के चक्कर लगाने में पुरा हो गया, जिससे प्रार्थी परेशान हो गया हूं... उक्त न्याय व्यवस्था से परेशान होकर प्रार्थी 23 फरवरी को माननीय मुख्यमंत्री की सभा में आत्मादाह करने को तैयार है। अतः श्रीमान से निवेदन है कि, प्रार्थी को न्याय नहीं मिलता है, तो प्रार्थी मुख्यमंत्री के सामने आत्मदाह करने को मजबुर है।